किसान कर्जमाफी की मांग पर विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट...
भोपाल। आज विधानसभा में कृषि मंत्री कमल पटेल विभाग की उपलब्धियां बता रहे थे। दौरान विपक्ष ने मध्य प्रदेश के किसानों के बाकी बचे हुए कर्जमाफी के बजट प्रावधान के बारे में और इस योजना को आगे जारी रखने के बारे में बार-बार मांग की..... इस पर कमल पटेल द्वारा यह कहा गया कि यह आपकी यानी कांग्रेस सरकार की योजना थी.... जिसमें आप ने किसानों को गुमराह किया था।..... मंत्री द्वारा आगामी किसान कर्ज माफी की योजना की मांग पर जवाब ना मिलने पर विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया ..... सदन से कुछ समय के लिए वाकआउट किया।....
No comments