खंडवा जिले में चौथे किसान ने की आत्महत्या
खंडवा में एक और किसान ने की आत्महत्या
किसान विरोधी नीतियों का भयावह परिणाम: अरुण यादव
खंडवा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव का कहना है कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों की वजह से मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्याओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खंडवा के हापला–दीपला में एक और अन्नदाता अखिलेश सोलंकी ने मजबूरी में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, यह हृदय विदारक समाचार संपूर्ण प्रदेश को झकझोर देने वाला है। लगातार बढ़ती खेती की लागत, फसलों का उचित मूल्य न मिलना, कर्ज़ का बढ़ता बोझ और गंभीर आर्थिक संकट। इन सभी चीजों ने किसानों को निराशा और मजबूरी के अंधकार में धकेल दिया है। दुखद है कि सरकार की उदासीनता और संवेदनहीन रवैये के कारण किसानों का हौसला टूटता जा रहा है। मेरी मांग है कि सरकार तुरंत जागे, किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु ठोस और प्रभावी कदम उठाए तथा प्रभावित परिवारों को उचित आर्थिक सहायता और न्याय प्रदान करे।

No comments