Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आमला मनोरा सहित खातेगांव पूरे क्षेत्र में रुक रुक कर हुई बारिश के कारण सोयाबीन की फसल हुई तबाह


    रामहेत पवार, एमके न्यूज़

    खातेगांव।  जैसा कि हम देख पा रहे हैं  लगभग 20 दिन  पूर्व सोयाबीन की फसल पककर कंप्लीट हो गई थी मगर खातेगांव क्षेत्र अंतर्गत अमला, विक्रमपुर, हरणगांव, सतवास, कन्नौद,  खातेगांव, लकड़ानी, पटरानी, संदलपुर, पुरानी, बंदी सहित  क्षेत्र में बारिश लंबी होने के कारण खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल पूर्णतया नष्ट तबाह हो गई.

    कुछ किसानों  ने अपनी फसल की कटाई मजदूरों के द्वारा कटाई करवाई गई है मगर उन फसलों में भी सही एवरेज मुनाफा नहीं मिलता दिख रहा है कहीं एक कुंतल तो कहीं 50 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से एवरेज देखा गया है. प्रशासन द्वारा भावांतर योजना का क्रियान्वयन किया गया है. मगर जब सोयाबीन नहीं तो भावांतर किस बात का खातेगांव क्षेत्र की सोयाबीन की फसलों को देखते हुए जहां भी सोयाबीन की फसल थी उनका उचित मुआवजा एवं बीमा दिया जाना चाहिए एवं उन किसान भाइयों को जिनकी फैसले नष्ट हुई है संबंधित बैंक या बीमा कंपनी को अवगत कराना चाहिए एवं अपने खेतों का मूल्यांकन कर प्रशासनिक अधिकारियों  को अवगत कराना चाहिए.

    जिससे आपको उचित मुआवजा एवं बीमा की राशि मिल सके एवं अपनी अगली फसलों के लिए किसान को सहायता मिल सके और यदि सही मायने में देखा जाए तो किस की कितनी फसलों का विक्रय मंडी में हो रहा है इस बात से स्पष्ट हो जाएगा कि फैसले हुई या नहीं?


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728