विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से,अध्यक्ष तोमर ने सत्र की तैयारियों का लिया जायजा
एमके, न्यूज़
भोपाल दिनांक. मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार, 28 जुलाई ,2025 से आरंभ होकर 8 अगस्त 2025 तक चलेगा। आज विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारियों का जायजा लिया एवं सत्र के सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। प्रमुख सचिव श्री ए पी सिंह के अनुसार इस बारह दिवसीय सत्र में सदन की कुल 10 बैठेकें होंगी।
बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित पश्न 1718 एवं अतारांकित प्रश्न 1659 कुल 3377 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं । जबकि ध्यानाकर्षण की 226,स्थगन प्रस्ताव की 01,अशासकीय संकल्प की 23,शून्यकाल की 65, नियम -139 की 01 सूचनाएं प्राप्त हई हैं। शासकीय विधेयक भी 03 प्राप्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह ष्मठम सत्र होगा।



No comments