Header Ads

ad728
  • Breaking News

    डिप्लोमा धारकों को अब तक नहीं मिली नियुक्ति, ज्ञापन पर ज्ञापन


    डिप्लोमा धारकों ने कामधेनु भवन में पांचवीं बार सौंपा ज्ञापन

    एमके, न्यूज़

    भोपाल, राजधानी भोपाल स्थित कामधेनु भवन में आज द्विवर्षीय पशुपालन (वेटेरिनरी) डिप्लोमा धारकों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर पांचवीं बार विभाग को ज्ञापन सौंपा। शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से हुए इस प्रदर्शन में अभ्यर्थियों ने न्यायालय के आदेश के बावजूद अब तक नियुक्ति नहीं मिलने पर गहरी नाराज़गी जताई।


    न्यायालय के आदेश के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

    अभ्यर्थियों का कहना है कि सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी (AVFO) भर्ती 2025 के दौरान ही माननीय उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश आया था कि इन पदों पर वेटेरिनरी डिप्लोमा धारकों को नियुक्त किया जाए। बावजूद इसके विभाग ने अब तक कोई नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए हैं। इतना ही नहीं, पूर्व में जिन डिग्री धारकों को अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया था, उनकी नियुक्तियां भी न्यायालय के अंतिम आदेश के अधीन थी, जिन्हें निरस्त कर उन पदों पर डिप्लोमा धारकों की नियुक्ति की जानी चाहिए थी – जो कि अब तक नहीं की गई।

    डिप्लोमा होल्डर्स एसोसिएशन की प्रमुख मांगें

    मध्य प्रदेश वेटेरिनरी डिप्लोमा होल्डर्स एसोसिएशन ने विभाग के समक्ष चार प्रमुख मांगें रखीं. माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। वर्ष 2024 की एवीएफओ भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर, पात्र-अपात्र सूची जारी कर नियुक्तियां दी जाएं। डिग्री होल्डर्स की नियुक्ति को निरस्त कर, उनकी जगह डिप्लोमा धारकों की नियुक्ति की जाए। भविष्य में सभी नियुक्तियां भर्ती नियमों और न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप डिप्लोमा धारकों को ही दी जाएं।

    शांतिपूर्ण आंदोलन की चेतावनी

    ज्ञापन सौंपने पहुंचे अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की, तो यह आंदोलन प्रदेशव्यापी स्तर पर किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आंदोलन पूरी तरह संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से ही किया जाएगा। डिप्लोमा धारकों ने दो टूक कहा कि जब न्यायालय का आदेश उनके पक्ष में है, तो विभाग द्वारा टालमटोल रवैया अपनाना सरासर अन्याय और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728