Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एनआईटीटीटीआर भोपाल में इंडस्ट्री एकेडमिया कनेक्ट सेमिनार का आयोजन


    भोपाल. एनआईटीटीटीआर भोपाल ने सीमेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सहयोग से इंडस्ट्री एकेडमिया कनेक्ट सेमिनार का आयोजन किया गया। संस्थान के डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशनस, डॉ. पी.के. पुरोहित ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि इस सेमिनार का उद्देश्य एकेडमिक नॉलेज और इंडस्ट्री एप्लीकेशन के बीच गैप को कम करना था। इस सेमिनार से उद्योग और शैक्षिक संस्थानों के बीच नवाचार, अनुसंधान और कौशल विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। 

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जी.एन अग्रवाल, डायरेक्टर, स्किल डेवलपमेंट थे, उन्होंने निटर भोपाल की सराहना करते हुए कहा कि उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार निटर भोपाल में सभी संसाधन उपलब्ध है। यह सहयोग उद्योग में टेक्नोलॉजी के विकास और अनुसंधान के क्षेत्र में नए अवसर पैदा करेगा। एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने अपने सन्देश में कहा कि हम “कनेक्ट, कोलैबोरेट एंड क्रिएट” के सिद्धांत पर कार्य करते है। एनआईटीटीटीआर भोपाल ने हमेशा शिक्षा और उद्योग के बीच पुल बनाने की दिशा में काम किया है।

     प्रभारी निदेशक, डॉ. आर.के दीक्षित ने कहा कि इस सहयोग से संस्थान और इंडस्ट्रीज देश की वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों पर, संयुक्त अनुसंधान तथा विभिन्न सहयोग मॉडल जैसे परामर्श, इंटर्नशिप और प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर कार्य करेंगे, जो दोनों पक्षों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने संस्थान की सीमेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की विभिन्न आधुनिक लैब्स का भ्रमण किया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. मनीष भार्गव ने सेमिनार की कार्यसूची का विस्तृत विवरण देते हुए कहा की निटर भोपाल इंडस्ट्रीज के सहयोग के लिए तत्पर है। धन्यवाद ज्ञापन सह-समन्वयक डॉ. सीमा वर्मा द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में श्री अभिजीत कुलकर्णी, थ्री डी टेक्नोलॉजी, कंट्री हेड, प्रतिष्ठित अकादमिक विशेषज्ञ, उद्योग पेशेवर, पीएचडी विद्यार्थी, संकाय सदस्य व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728