केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल द्वारा महिला किसान दिवस पर परवलिया सड़क एवं तारासेवनिया गांव में प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन
भोपाल। भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल के अनुसूचित जाति उपयोजना (एससीएसपी) के अंतर्गत दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 को महिला किसान दिवस के शुभ अवसर पर तारासेवनिया गांव में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं के आलावा स्कूल के बच्चों ने भी खूब बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला किसानो को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ महिला किसानों के प्रति सम्मान प्रकट करना एवं विशेष रूप से उनकी भूमिका को खेती किसानी में और उजागर करना था। इस कार्यक्रम में उपयोजना के अध्यक्ष डॉ. एस. मंगराज और अन्य वैज्ञानिक जैसे डॉ. गोपाल कारपेंटर, डॉ. दिलीप पवार और डॉ. मुकेश कुमार उपस्थित थे। डॉ. मंगराज, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने उद्बोधन में महिला किसान दिवस पर सभी को बधाई दी एवं उनके सशक्तिकरण के लिए स्वरोजगार में कृषि की भूमिका एवं उनके लाभों पर चर्चा की और कार्यक्रम में सभी किसानों/ग्रामीणों को सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि श्री पतिराम मेहरा जी, जनपद सदस्य श्री दीवान सिंह अहिरवार जी, सहायक सचिव श्री परमेश्वर कुशवाह जी, स्वयं सहायता समूह अध्यक्षा श्रीमती छाया अहिरवार, शासकीय स्कूल तारा सेवनिया के शिक्षकगण जैसे श्रीमति भागवत जी, श्रीमती सूफिया जी, श्री प्रकाश दीक्षित जी, प्रगतिशील किसान श्री गीता प्रसाद पाटीदार (मुगलिया हाट) उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान, मुख्यरूप से, डॉ. एस. मंगराज ने सोया दूध और पनीर (टोफू) बनाने की प्रक्रिया एवं उसके छोटे प्रसंस्करण इकाइयों का प्रदर्शन कराया, जिससे प्रतिभागी इस क्षेत्र की व्यावसायिक संभावनाओं से परिचित हो सके। महिला किसानो को कुछ छोटे-छोटे यंत्र जैसे मक्का निकलने का यन्त्र (maize sheller), मूंगफली फोड़ने का यन्त्र और कुछ निराई के यंत्रों का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर 100 से अधिक किसान तथा विद्यालय के छात्राओं ने उपस्तिथि दी। महिला किसानों को प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी करने और इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने पर गांव के सरपंच एवं सचिव ने बधाई दी एवं संस्थान का आभार प्रकट किया।
साथ ही कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र में श्रम विज्ञान एवं सुरक्षा पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसन्धान परियोजना द्वारा भी महिला किसान दिवस (15 अक्टूबर, 2024) के उपलक्ष्य पर ग्राम परवलिया सड़क में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में डॉ सुखबीर सिंह, परियोजना समन्वयक एवं डॉ एस. मंगराज ने महिला किसान दिवस की महत्ता तथा कृषि में महिलाओं की भागीदारी के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर 180 महिला किसान तथा विद्यालय के छात्रों ने उपस्तिथि दी। इसके अतिरिक्त श्रीमति नीलू शर्मा (जनपद सदस्य), श्री मनोहर पाटीदार, श्री गीताप्रसाद पाटीदार, श्री कन्हैयालाल पाटीदार, श्रीमति शैलपुत्री, श्रीमति भूरी रजक एवं श्रीमति कुरेशा वी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। डॉ स्वीटी कुमारी ने कृषक महिलाओं के लिए श्रम कम करने वाली प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी दी तथा कुछ महिला उपयोगी यंत्रो का प्रदर्शन किया। डॉ निधि जोशी ने महिला किसानों को उनके एवं परिवार के स्वास्थ्य के लिए पोषण युक्त आहार की आवश्यकता, पोषण वाटिका की स्थापना और उसके महत्व की जानकारी दी, ताकि महिलाएं अपने घरों में ही स्वास्थ्यवर्धक आहार उत्पन्न कर सकें। डॉ दीपक थोरात ने सुरक्षा सम्बंधित उपकरणों के बारे में बताया। डॉ अमन माहोरे एवं ओमप्रभा ने कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
No comments