केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं कृषि उपकरणों के वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन
केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं कृषि उपकरणों के वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन
भोपाल. भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल ने 11 से 13 सितम्बर, 2024 के बीच ग्रामीण लाभार्थियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति उपयोजना (एससीएसपी) के अंतर्गत उच्च उत्पादकता और उद्यमिता विकास के लिए उन्नत कृषि अभियांत्रिकी पर केंद्रित था। इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति के जरूरतमंद किसानों को कृषि अभियांत्रिकी और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाना और जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोपाल जिले के तारासेवनिया और पृथ्वीपुरा गांव के लाभार्थी शामिल थे।
प्रशिक्षण के दौरान, प्रतिभागियों को कृषि अभियांत्रिकी के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे कृषि यंत्रों एवं उनके रखरखाव, कृषि उत्पाद प्रसंस्करण, कृषि ऊर्जा, सूक्ष्म सिंचाई एवं जल के महत्त्व पर प्रशिक्षण दिया गया। 12 सितम्बर 2024 को, प्रशिक्षण के दूसरे दिन, संस्थान द्वारा विकसित हस्तचालित उपकरण जैसे ट्विन व्हील हो (Twin wheel hoe), कपास के डंठल खींचने का यंत्र, और मक्का शेलर (maize sheller) का वितरण सभी प्रतिभागियों में किया गया, जिससे लगभग 117 ग्रामीणों को सीधा लाभ हुआ।
तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन 13 सितम्बर, 2024 को हुआ। समापन समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. एस. मंगराज और अन्य वैज्ञानिक जैसे डॉ. दिलीप पवार और डॉ. मुकेश कुमार उपस्थित थे। गांव के सरपंच/जनपद सदस्य दीवान सिंह अहिरवार ने किसानों को प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी करने और इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने पर बधाई दी एवं संस्थान का आभार प्रकट किया। प्रतिभागियों ने भी इस योजना के लाभों पर संतुष्टि व्यक्त की और भविष्य में भी संस्थान से जुड़े रहने का आश्वासन दिया। अंत में, सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
No comments