कुएं में कब्जा
मंडला जिले के विकासखंड मवई जनपद में स्थित सरकारी जमीन पर बने एक कुएं में स्थानी निवासी हफीज खान ने अवैध तरीके से कुएं पर कब्जा कर लिया है कुए से सटकर पक्की दीवार बनाकर अपनी दुकान बना ली है इस बात की शिकायत स्थानी सरपंच ने कई बार तहसीलदार एसडीएम को लिखित में की है साथ ही कलेक्टर की जनसुनवाई में भी सरपंच ने लिखित में शिकायत की है मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसके कारण कुएं से पानी स्थानीय लोग भर नहीं पा रहे हैं साथ ही कुएं के चारों तरफ फर्श भी नहीं लग पा रही है.
इसी बात की शिकायत स्थानी सरपंच अंगद सिंह ने राजस्व मिनिस्टर करण सिंह वर्मा से लिखित में की है उन्होंने गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सटाकर बनाई गई हफीज खान की दुकान को हटाया जाए ताकि कुए के पानी का लाभ स्थानीय लोग ले सके और फर्श चारों तरफ कुएं के बनाए जा सके. अब देखना यह है कि इस शिकायत के बाद कब तक इस समस्या का निराकरण होगा.
No comments