Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कृषि लागत और मूल्य आयोग भारत सरकार के माननीय अध्यक्ष तथा सदस्य गणों द्वारा मंडी की विपणन व्यवस्था को देखने के उद्देश्य से किया आष्टा मंडी का दौरा

     

    कृषि लागत और मूल्य आयोग भारत सरकार के माननीय अध्यक्ष तथा सदस्य गणों द्वारा मंडी की विपणन व्यवस्था को देखने के उद्देश्य से किया आष्टा मंडी का दौरा।

     कृषि लागत और मूल्य आयोग भारत सरकार के माननीय अध्यक्ष प्रोफेसर विजय पाल शर्मा तथा आयोग के अन्य सदस्य श्री नवीन प्रकाश सिंह, श्री रतनलाल डागा ,श्री अनुपम मित्र द्वारा मध्य प्रदेश के दौरे के दूसरे दिन मध्य प्रदेश में कृषि विपणन को देखने तथा समझने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा प्रर्वत की गई सिंगल लाइसेंस प्रणाली के तहत लाइसेंसी फॉर्म आई टी सी के परचेज सेंटर चौपाल सागर सीहोर का भ्रमण किया, जिसमें आई टी सी संस्था द्वारा कृषकों को दी जा रही सुविधाओं को सूक्ष्मता से देखा। तदुपरांत आयोग द्वारा आष्टा मंडी में मंडी बोर्ड द्वारा पर्वत की गई की ई -मंडी योजना तथा मंडी में विपणन की व्यवस्था का अवलोकन किया गया। जिसमें मंडी में किसानों द्वारा लाई गई कृषि उपज किस प्रकार प्रवेश की जाती है,नीलामी की प्रक्रिया क्या रहती है? तोल किस प्रकार होता है तथा व्यापारियों द्वारा भुगतान किसानों को कैसे किया जाता है इन सारी बातों को आयोग द्वारा देखा गया इस अवसर पर आयोग के  अध्यक्ष तथा सदस्यों द्वारा कृषकों , व्यापारियों, हम्मलो, तुलावतियों  तथा अन्य कृतकारियों से विस्तार से चर्चा की गई। आयोग द्वारा किसानों को मंडी में लगने वाले समय के बारे में किसानों से जानकारी ली तथा किसानों द्वारा अपनाई जा रही कृषि पद्धति के बारे में भी किसानों से जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही साथ किसानों को डिस्ट्रेस सेल से बचाव के आवश्यक उपाय से भी किसानों को अवगत कराया गया । ई- मंडी योजना को देखकर आयोग द्वारा इसकी सराहना की गई तथा मंडी की विपणन व्यवस्था को और किसन उपयोगी बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए गए।भ्रमण के समय मध्य प्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अशोक वर्णवाल ,मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक सह आयुक्त श्री श्रीमन शुक्ला ,सीहोर जिले के कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अदायच, अपर कलेक्टर मंडी बोर्ड श्रीमती रितु चौहान, अपर संचालक श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ ,आष्टा मंडी के भारसाधक अधिकारी एस डी एम श्री आनंद सिंह राजावत ,मंडी सचिव आष्टा श्रीमती प्रवीण चौधरी,मंडी सचिव सीहोर श्री नरेंद्र मेश्राम सहायक संचालक योगेश नागले ,अविनाश पाठे कृषि विभाग के उपसंचालक तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728