कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने ली मंडी बोर्ड के अधिकारियों की बैठक
कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन ऐदल सिंह कंषाना द्वारा मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ की बैठक
डॉ अनवर खान
भोपाल. कृषि मंत्री तथा म.प्र. राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड भोपाल के पदेन अध्यक्ष ऐदल सिंह कंषाना द्वारा दिनांक 17 जनवरी 2024 को मंडी बोर्ड में अपने कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना कर कार्य प्रारंभ किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्रीमन् शुक्ला द्वारा अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत समस्त अधिकारियों से अध्यक्ष महोदय का परिचय कराया गया तथा मंडी बोर्ड की गतिविधियों के संबंध में समग्र रूप से प्रस्तुतीकरण किया गया।
मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की नवीन रूप से बनाई गई वेबसाइट (www.mpmandiboard.in) का शुभारंभ माननीय कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना जी द्वारा किया गया। इस वेबसाइट पर कृषक उपयोगी समस्त जानकारियों का समावेश किया गया है। कृषि तथा मंडियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रसार उक्त वेबसाइट पर किया गया है।
माननीय अध्यक्ष कंषाना द्वारा अपनी प्राथमिकताओं में मध्य प्रदेश की मंडियों को हाईटेक मंडी के रूप में विकसित किए जाने की बात को दोहराते हुए यह कहा कि मंडी में आने वाले कृषकों को कोई असुविधा न हो तथा उनकी कृषि उपज त्वरित नीलाम हो‚ सही तौल हो तथा तत्काल भुगतान हो‚ ऐसी व्यवस्था हमको मंडियों में करनी है। साथ ही कृषक भाइयों के लिए मंडियों में सर्व सुविधा युक्त कृषक विश्रामगृह की सुविधा‚ इलेक्ट्रोनिक तौल काँटों की सुविधा तथा कृषकों के मध्य म.प्र. शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रसार-प्रचार की बात कही।
बैठक में मंडी बोर्ड के आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्रीमन् शुक्ला, अपर संचालक गौतम सिंह, एस. बी. सिंह, चंद्रशेखर वशिष्ठ, आर. आर. अहिरवार, अधीक्षण यंत्री डी. एस. राठौर, संयुक्त संचालक सुश्री संगीता ढोके, चीफ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे तथा मंडी बोर्ड के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments