केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान: खेलकूद टूर्नामेंट, 2023 का आयोजन
केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में 18 से 21 दिसंबर, 2023 तक भा.कृ.अनु.प.-मध्य क्षेत्र खेलकूद टूर्नामेंट, 2023 का आयोजन
भोपाल. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)- केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान द्वारा टी.टी. नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम भोपाल मे 18 दिसंबर, 2023 को भा.कृ.अनु.प.-मध्य क्षेत्र खेलकूद टूर्नामेंट, 2023 के आयोजन का शुभारम्भ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान, भोपाल के निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी थे। आयोजन के उद्घाटन समारोह में भाकृअनुप- भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर, भाकृअनुप - राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल, भाकृअनुप- खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर के निदेशक क्रमश: डॉ. के. एच. सिंह, ए. के. सान्याल एवं जे. एस. मिश्रा उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरम्भ में कोर समिति के अध्यक्ष डॉ. के. वी. आर. राव ने सभी प्रतियोगी टीमों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। तत्पश्चात केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल के निदेशक एवं कोर समिति के मुख्य संरक्षक डॉ. सी. आर. मेहता ने सभी टीमों का स्वागत किया और खेल को à भावना और आपसी मेलजोल बढ़ने का माध्यम बताया। उन्होंने प्रतियोगियों से भोपाल शहर की अच्छी यादें लेकर जाने को कहा और संस्थान भ्रमण का आग्रह भी किया। भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर के निदेशक डॉ. के. एच. सिंह ने भी सभी प्रतियोगियों को खेल भावना से खेलने की सलाह दी। उन्होंने अच्छे आयोजन के लिए कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल बधाई भी दी।
राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल के निदेशक डॉ. ए. के. सान्याल ने सारे खिलायिओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में न केवल टीम भावना को विकसित करता है बल्कि हमारे व्यावसायिक जीवन में नयी चुनैतियों के लिए भी तैयार करता है । अंत में, समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान, भोपाल के निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने खेलकूद के महत्त्व पर प्रकाश डाला और कहा कि खेलकूद न केवल स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है अपितु मनुष्य के मानसिक विकास के लिए भी यह जरुरी है खेलों के द्वारा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है जो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र के लिए जरुरी है । इसके साथ ही उन्होंने खेल शुभारम्भ करने की भी अनुमति दी।
इसके बाद श्रीमती जॉली जॉन ने सारे खिलाड़ियों को टीम भावना से खेलने के लिए शपथ दिलाई। आयोजन के समापन मे डॉ. शशि रावत, आयोजन सचिव ने सबको धन्यवाद दिया।
No comments