हरदा में फिर कमल-रामकृषण और टिमरनी में चाचा-भतीजे में मुकाबला
हरदा में फिर कमल-रामकृषण आमने- सामने
टिमरनी में चाचा-भतीजे में मुकाबला
पीएस राजपूत, ब्यूरो प्रमुख
हरदा। एमके न्यूज। जिले में चुनावी अधिसूचना और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद यह दृश्य सामने आ गया कि अब हरदा विधानसभा में भाजपा के कमल पटेलऔर कांग्रेस के रामकृष्ण के बीच चुनावी संग्राम होगा। पिछली बार रामकृष्ण कमल पटेल से पराजित हुए थे। कांग्रेस ने फिर इन पर भरोसा जताया है। माना जाता है कि कमल पटेल जिले में विकास कार्यों के आधार पर मैदान में हैं जबकि रामकृष्ण बेरोजगारी महंगाई किसानों की समस्या के साथ रेत माफियों को लेकर चुनाव की नाव पर बैठे हैं। वैसे तो भाजपा में कमल पटेल के नाम पर कभी तक विरोधी स्वर सामने नहीं आए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं।
टिमरनी विधानसभा के लिए वर्तमान विधायक संजय शाह पर भाजपा ने फिर से विश्वास जताया जबकि कांग्रेस ने पिछली बार के पराजित प्रत्याशी अभिजीत शाह को मैदान में उतारा है। अभिजीत संजय शाह के भतीजे हैं। ये नवयुवक और जुझारू व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं। इसी के आधार पर चुनावी समय में मतदाताओं के सामने पहुंचेंगे। जबकि संजय शाह क्षेतर में किए विकास कार्य और पांच साल में गांव गांव में अपने सतत संपर्क के आधार पर मतदाताओं के बीच जाएंगे।
No comments