समाज की आवश्यकता के अनुसार टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी: प्रो. सी.सी. त्रिपाठी
डॉ अनवर खान, एमके न्यूज
भोपाल. सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग,भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की टीम ने एनआईटीटीटीआर भोपाल के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की बिभिन्न ११ लैब्स को विजिट किया। उन्होंने इन लैब्स में हो रहे कार्यों एवं उपलब्ध सॉफ्टवर्स एवं ट्रेनिंग के माध्यम से जॉइन्ट कोलैबोरेशन में कार्य करने की सम्भावना पर विचार किया। उल्लेखनीय हे की दोनों ही संस्थानों ने आपस में संसाधन साझाकरण, और सामान्य हित के क्षेत्रों में संयुक्त पहल करते हुए एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं। निटर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए कहा की समाज की आवश्यकता के अनुसार टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी हे। निटर भोपाल नवाचारों के लिए प्रतिबद्ध हे। प्रो त्रिपाठी ने अपने सन्देश में सीआईएई के निदेशक डॉ. सी.आर. मेहता का भी आभार व्यक्त किया की उनकी पहल पर इस दिशा में कार्य होगा। दोनों ही संस्थान इंजीनियरिंग और संबंधित विषयों के क्षेत्र में अनुसंधान, विकास, प्रशिक्षण और नवाचार के क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं। इस अवसर पर निटर भोपाल से डॉ पी के पुरोहित ,डॉ हुसैनजीवा खान एवं सीआईएई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सुबीर कुमार चक्रवर्ती ,डॉ वेद प्रकाश चौधरी ,डॉ नरेंद्र सिंह चंदेल,डॉ दिलीप जाट डॉ अजय रौल उपस्थित थे।
No comments