Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बोर्ड के नवागत आयुक्त सहप्रबंध संचालक श्रीमन शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण किया


     MK News

    bhopal. म.प्र.राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड के नवागत आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री श्रीमन शुक्ला (आई.ए.एस.) द्वारा कार्यभार ग्रहण किया। दिनांक 14/08/2023 को मण्डी बोर्ड के नवागत आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री श्रीमन शुक्ला द्वारा कार्यभार ग्रहण किया। 


    कार्यभार ग्रहण करते ही श्री श्रीमन शुक्ला द्वारा मण्डी बोर्ड की गतिविधियों की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली जाकर अपनी प्राथमिकताओं को समस्त अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। आपके द्वारा कहा गया कि आई.टी. के इस युग में मण्डी बोर्ड को भी आई.टी. के क्षेत्र में अग्रणी रहना है। आपके द्वारा मण्डी बोर्ड की सभी शाखाओं तथा मंडी बोर्ड की कार्यप्रणाली की जानकारी ली गई। श्री श्रीमन शुक्ला का स्वागत मण्डी बोर्ड के निवर्तमान प्रबंध संचालक श्री गौतम सिंह द्वारा किया गया। साथ ही अपर संचालक श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ‚ डॉ. एस.बी.सिंह‚ श्री आर.आर. अहिरवार‚ अधीक्षण यंत्री श्री डी.एस.राठौर‚ संयुक्त संचालक सुश्री संगीता ढ़ोके‚ उप संचालक श्रीमती रश्मि कश्यप‚ डॉ. पूजा सिंह‚ श्री नितिन कोल्हे‚ चीफ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे तथा मण्डी बोर्ड के समस्त अधिकारी/कर्मचारी द्वारा स्वागत किया गया।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728