भारत सरकार के अपर सचिव फैज़ अहमद किदवई ने ली मंडी बोर्ड के अधिकारियों की बैठक
एमके न्यूज़
दिल्ली/ भोपाल . फैज अहमद किदवई‚ अपर सचिव‚ कृषि मंत्रालय‚ भारत सरकार‚ नई दिल्ली द्वारा आज दिनांक 22 जून 2023 को मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सभागार में प्रबंध संचालक श्रीमती जी.व्ही. रश्मि की उपस्थिति में मध्यप्रदेश में क्रियान्वित हो रही भारत सरकार की महती योजना राष्ट्रीय कृषि बाजार ई-नाम की समीक्षा की गई। समीक्षा में आपके द्वारा मध्यप्रदेश में ई-नाम पोर्टल से जुड़ी हुई मंडियों में हो रहे व्यापार की जानकारी ली गई। पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ई-नाम पोर्टल पर हो रहे व्यापार की जानकारी संयुक्त संचालक सुश्री संगीता ढोके एवं श्रीमती प्रत्याशा शर्मा द्वारा दी गई तथा ई-नाम को क्रियान्वित करने में आ रही समस्याओं की ओर श्री किदवई का ध्यान आकर्षित कराया।
अपर सचिव महोदय द्वारा ई-नाम को और सशक्त बनाने के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिसमें मुख्य रुप से दो राज्यों के बीच होने वाले व्यापार को किस प्रकार से सुगम बनाया जाए पर विस्तार से चर्चा हुई तथा दो राज्यों के मध्य मंडी के व्यापारियों के लाइसेंस प्रक्रिया को किस तरीके से सरल बनाया जाए पर विचार हुआ तथा किसानों द्वारा लाई गई कृषि उपज की गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाओं में किस तरह से गुणवत्ता परीक्षण हो‚ सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफार्म टू प्लेटफार्म‚ ग्रीवेंस रिड्रेसल मेकैनिज्म आदि कई अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रस्तुतीकरण के उपरांत मध्यप्रदेश में प्रवृत्त एमपी फार्म गेट ऐप के बारे में अपर सचिव महोदय को जानकारी दी गई। जिसका प्रस्तुतीकरण एन.आई.सी. के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक श्री मुशर्रफ सुल्तान द्वारा किया गया। अपर सचिव महोदय द्वारा मध्य प्रदेश द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। तदुपरांत प्रबंध संचालक श्रीमती जी.व्ही. रश्मि द्वारा मंडी बोर्ड द्वारा किए जा रहे नवाचारों की जानकारी अपर सचिव महोदय को दी गई। जिसमें मुख्य रुप से ई-मंडी, ई-अनुज्ञा, फ्लाइंग स्कॉट ऐप आदि विषयों के बारे में जानकारी दी गई।
मध्य प्रदेश द्वारा कृषि विपणन के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भारत सरकार से जो भी मदद की अपेक्षा हो को उपलब्ध कराने की बात अपर सचिव महोदय द्वारा कही गई। बैठक में मंडी बोर्ड के अपर संचालक दिनेश कुमार द्विवेदी‚ डॉ एस. बी. सिंह‚ चंद्रशेखर वशिष्ठ‚ संयुक्त संचालक सुश्री संगीता ढोके‚ डीएमआई के अंकुर अग्रवाल‚ एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक मुशर्रफ सुल्तान‚ चीफ़ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे‚ प्रोग्रामर संजीव अग्निहोत्री तथा मंडी समिति से आए हुए सचिव गण मौजूद रहे। प्रबंध संचालक श्रीमती जी.व्ही.रश्मि द्वारा किदवई का धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments