Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के संचालक मंडल की 141वीं बैठक का आयोजन

    एमके न्यूज़

    भोपाल .  कमल पटेल‚ कृषि मंत्री‚ म.प्र. शासन सह अध्यक्ष मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल की अध्यक्षता में आज दिनांक 20.06.2023 को मंडी बोर्ड के सभागार में संचालक मण्डल की 141वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। संचालक मण्डल की बैठक में मंडी बोर्ड उपाध्यक्षा सुश्री मंजू राजेंद्र दादू‚ व्यापारी सदस्य अरुण सोनी‚ अशोक वर्णवाल अपर मुख्य सचिव‚ म.प्र.शासन कृषि विभाग‚ बी.एस.शुक्ला‚ अपर आयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाऐं‚ श्रीमती जी.व्ही. रश्मि‚ प्रबंध संचालक म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल उपस्थित रहे। प्रबंध संचालक महोदया द्वारा माननीय अध्यक्ष‚ माननीया उपाध्यक्षा तथा अपर मुख्य सचिव महोदय का स्वागत किया जाकर बैठक प्रारंभ की गई।  संचालक मण्डल की बैठक में निर्धारित विषयों पर चर्चा उपरांत मंडी बोर्ड की 140वीं बैठक दिनांक 20.03.2023 के कार्यवाही विवरण की पुष्टि की गई‚ मंडी बोर्ड की 140वीं बैठक दिनांक 20.03.2023 में लिये गये निर्णय पर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसका अवलोकन बोर्ड द्वारा किया गया।

     मंडी बोर्ड की निधि से मंडी प्रांगण के बाहर कृषकों के हितार्थ निर्मित करायी गई संरचनाओं का संचालन एवं संधारण के लिए स्थानीय प्राधिकारियों को सौपने हेतु की गई कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। राज्य शासन की पुनर्धनत्वीकरण योजना की पुनर्धनत्वीकरण नीति 2022 के तहत प्रदेश के विद्यमान पुराने व अनुपयोगी रिक्त मंडी प्रांगण के उपयोजन के सम्बन्ध में योजना के प्रस्ताव पर सहमती दी गयी। कृषि उपज मंडियों की अनुपयोगी भूमि निवर्तन के सम्बन्ध में नीति बनाए जाने का अनुमोदन संचालक मंडल द्वारा किया गया। म०प्र० कृषि उपज मंडी समिति (भूमि एवं संरचना का आवंटन) नियम, 2009 यथा संशोधित 2023 पर विचार  किया जाकर अनुमोदन किया गया। कृषि उपज मंडी समिति इंदौर जिला इंदौर तथा कृषि उपज मंडी समिति खिरकिया जिला हरदा में भूमि आवंटन/प्रांगण विस्तार के सम्बन्ध में विचार किया गया। जबलपुर स्थित कृषि उपज मंडी के लिए नवीन मंडी प्रांगण के प्रस्ताव पर विचार किया गया। मंडी समितियों में किसानों के हेल्थ चेकअप हेतु हेल्थ एटीएम अथवा हेल्थ चेकअप सेंटर स्थापित करने के प्रस्ताव पर विचार किया गया।

    मध्यप्रदेश की कृषि उपज मंडी समितियों में मांग के सापेक्ष अतिरिक्त धर्मकांटो की स्वीकृति के प्रस्ताव पर सहमती दी गई। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की विज्ञापन नीति बनाए जाने का अनुमोदन संचालक मंडल द्वारा किया गया। मंडियों में बिजली लोड अनुसार सोलर सिस्टम लगाने के प्रस्ताव पर विचार किया गया।  माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा मंडी समितियों को अत्याधुनिक‚ सर्वसुविधायुक्त किये जाकर कृषकों को अधिक से अधिक मण्डियों की ओर कृषि उपज विक्रय करने के लिए कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिये गए। किसी भी स्थिति में कृषकों को मण्डियों में असुविधा न हो इस हेतु समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक के अंत में प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड श्रीमती जी.व्ही.रश्मि द्वारा उपस्थित सभी बोर्ड सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माननीय मंत्री सह अध्यक्ष मंडी बोर्ड श्री कमल पटेल के निर्देश पर बैठक समाप्त किये जाने की घोषणा की गई।  



    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728