यूपी विधानसभा बनी अदालत. . . !
डॉ अनवर खान एमके न्यूज़
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा अदालत में तब्दील हुई. जिसमें बीजेपी नेता सलिल विश्नोई (तत्कालीन विधायक) को 19 साल बाद न्याय मिला. सलिल विश्नोई शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा लाठी चार्ज कर उनके हाथ-पैर फैक्चर कर दिए गए थे. इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों को विधानसभा विशेषाधिकार समिति की अनुशंसा पर सदन की अदालत ने अब सजा सुनाई. मानवीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए अदालत ने माफ करते हुए सभी की सजा को 1 दिन की कारावास में परिवर्तित किया और विधानसभा में बनी हुई जेल लॉकअप में सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को रात 12:00 बजे तक रखा गया.
विधानसभा अदालत के इस फैसले को सभी दलों के नेताओं ने सपोर्ट किया और इसे दूरगामी परिणाम के रूप में देखा है.
No comments