Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नर्मदा अंचल में आंधी पानी से गेहूं चने की बिछी बिछाते

     फसलें बर्बाद, किसान जान देने को तैयार


    पीएस राजपूत,ब्यूरो प्रमुख,एमके न्यूज 

    हरदा। जिले में तेज आंधी के साथ हुई बारिश से नर्मदा अंचल के दो दर्जन गांवों की फसल प्रभावित हुई जबकि सतपुड़ा एवं मकडाई क्षेतर में चने एवं गेहूं की कटाई आंशिक रूप से आरंभ है। आंधी पानी से इन क्षेतरों में दोनों फसलों को लगभग पंद्रह प्रतिशत  नुक्सान हुआ है।

    नर्मदा अंचल के गांव हंडिया पुरोला मांगरूल ताराचंद ई नांदरा रूंदलाय गुलास  तजपूरा कुही करताना गोदरी काथरी आदि गांवों में आंधी पानी से मना और गेहूं की फसल की खेतों में बिताते बीछ ग ई। किसानों का कहना है कि इससे गेहूं चने में चमक कम हो जाने से सोसायटियों और मंडी में व्यापारी खरीदी में आनाकानी करेंगे या फिर कम दाम पर फसल खरीदेंगे जिससे किसानों को आर्थिक नुक्सान होगा।

    नर्मदा अंचल में आंशिक चना कटाई हुई जबकि गेहूं और चने की फसल में एक सप्ताह से अधिक लगने की संभावना है। एमके न्यूज द्वारा नर्मदा अंचल के अनेक गांवों के खेतों का मौका मुआयना किया।  करताना में भागवत सिंह की पांच एकड़ में गेहूं की फसल खेत में बिताते बन ग ई। इसी तरह श्रीमती कांति बाई के खेत की गेहूं फसल का यही हाल बना हुआ है। 

    भागीरथ एवं जनक निंदा की चने की चने की फसल आड़ी हो ग ई है। अब नर्मदा अंचल के किसान सरकार की तरफ टकटकी लगाते हैं। उधर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल भी पीछे नहीं हैं। उनका कहना है कि किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। अधिकारियों को खेतों में पहुंचकर सर्वे करने को कहा है। इसके बाद नुकसान का आंकलन कर नियमानुसार कार्यवाही होगी।


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728