Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हरदा मंडी में फ्लेट कांटे में गड़बड़झाला


    पीएस राजपूत

    हरदा।एमके न्यूज। विगत दिवस कृषि उपज मंडी हरदा में फ्लेट कांटों में गड़बड़झाला सामने आया जिससे जुलाई में किसानों की उपज का ६४ किलो से लेकर १४८ किलो का वजन अधिक दिया था रहा था। 

     बताया गया कि किसान रितेश चिराखान ने कांटा दो पर चना की ट्राली तुलवाई। तुलाई में ३२- ५६ किलो का वजन आया । किसान ने चने की ट्राली व्यापारी के गोदाम में खाली करने के बाद पुनः ट्रेक्टर  और खाली ट्राली जुलाई तब २१_२४ किलो वजन निकला। किसान को ट्राली में भरकर लाए उपज और कांटे में आए वजन के अंदाज से शंका हुई। किसान ने इस गड़बड़झाला की ओर मंडी परशासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। 

     किसानों की बात सुनकर तत्काल कृषि कल्याण उपसंचालक एटीएस चंद्रावत और मंडी सचिव संजीव श्रीवासतव नापतौल विभाग की टीम साथ में लेकर  मौके पर आकर उपस्थित किसानों समझाया तथा नापतौल विभाग की टीम ने बांट रखकर कांटे का परीक्षण किया। परीक्षण में अंतर सामने आने के कारण मौके पर पंचनामा बनाया गया।

    मंडी में तौल कांटे में गडबडझाले की खबर सुनकर कांग्रेस सक्रिय हो।   ग ई। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन विश्नोई ने कहा कि मंडी में किसानों के साथ लूट हो रही है। कृषि मंत्री के जिले में किसानों के शोषण के लिए कौन जिम्मेदार है। श्री विश्नोई ने इसकी तत्काल जांच कर किसानों का शोषण करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।।

    ज्ञातवय हो कि सके पहले ही किसानों नेहरदा मंडी में फ्लेट कांटे की ओर ध्यान आकर्षित किया था तब मंडी प्रशासन ने इसे गंभीरता है नहीं दिया।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728