मप्र आमबजट 2023-24ः अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स ईयर को किस तरह से किया शामिल, जाने...
डॉ. अनवर खान, एमके न्यूज
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने बजट में अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स ईयर को विशेष रूप से ध्यान में रखा है। बजट भाषण में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 को मिलेट्स ईयर को खास तवज्जो दी है. मध्य प्रदेश सरकार इस वर्ष को मिलेट्स मिशन के रूप में मानएंगी। इसके लिए बजट में अलग से प्रावधान रखा गया है।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण के दौरान सदन को अवगत कराते हुए कहा है कि भारत सरकार की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स घोषित किया है. भारत सरकार ने मिलेट्स मोटे अनाज को "श्री अन्न" की संज्ञा देकर इसकी महत्ता को प्रतिपादित किया है. इन पोषक मान के खाद्यान्नों जैसे कोदो, कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा आदि फसलों की उत्पादकता में वृद्धि एवं मूल संवर्धन से किसानों के आर्थिक समृद्धि में सुधार होगा. उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ने मिलेट्स उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य में मिलेट मिशन प्रारंभ किया है.
क्या है अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स ईयर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2023 को मिलेट्स ईयर घोषित किया गया है. इसके तहत विश्व के तमाम देशों ने मोटे अनाज की अधिक से अधिक पैदावार करने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए तमाम देशों की सरकारें अपने-अपने यहां मोटे अनाजों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने हेतु कृषि क्षेत्र में कार्यरत किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने का काम कर रही है. इस मिशन का मुख्य उद्देश्य मोटे अनाज के रकबे में बढ़ोतरी हो, इसके लिए कृषि क्षेत्र से संबंधित तमाम सरकारी विभागों का कन्वर्जेंस करने का काम प्रमुखता से किया जाना है.
No comments