आम बजट 2023-24ः प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती में कितना दिया बजट.. पढ़े
डॉ. अनवर खान, एमके न्यूज
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने आम बजट में इस बार जैविक एवं प्राकृतिक खेती को लेकर विशेष पैकेज लेकर आई है। इसे बढ़ावा देने के लिए बजट में अच्छा खास प्रावधान किया गया है।
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती के विस्तार एवं संवर्धन के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए गठित मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि बोर्ड के माध्यम से 72967 किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती के लिए पंजीयन कराया गया है.
बाजार की मांग पर आधारित फसलों के उत्पादन हेतु प्रेरित करने तक निर्यात को बढ़ावा देने वाली एवं आयात को प्रतिस्थापित करने वाली फसलें यथा दाने, तिलहन, मसाले, औषधि सुगंधित तेल आदि की फसलों के विविधीकरण हेतु फसल विविधीकरण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लगभग 11000 एकड़ क्षेत्र में वैकल्पिक फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
शिवराज सरकार ने वर्ष 2023-24 हेतु जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती संवर्धन एवं किसानों के बीच जागरूकता के लिए विशेष पैकेज का बजट में प्रावधान प्रस्तावित किया है.
No comments