अब कांग्रेस लाड़ली बहनों को देगी हर साल 18000 रुपए
डॉ अनवर खान, एमके न्यूज़
भोपाल लाड़ली बहना योजना के लांचिंग मौके पर ही कांग्रेसका बड़ा दांव खेल खेलते हो बड़ी घोषणा कर डाली है. भाजपा की शिवराज सरकार द्वारा लाडली बहना योजना लांचिंग अवसर पर ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी घोषणा दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर महिलाओं को साल में ₹18000 दिए जाएंगे, जो उनके मुताबिक महिला सशक्तिकरण की विश्व की सबसे बड़ी योजना होगी.
जिससे प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को लाभ मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह किसी मशीन की घोषणा नहीं है, जो हर रोज अपनी बातों से पलट जाते हैं. हम ऐसा करने वालों में से नहीं है. साथ ही कमलनाथ के अनुसार उनकी सरकार महिलाओं को हर महीने ₹1500 देगी. जो कि किसान सम्मान निधि की राशि से 3 गुना अधिक सहायता देने वाली हमारी या योजना रहेगी. शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को शामिल करने से ज्यादा उनको योजना से बाहर रखने में काम हुआ है. यह दिखावटी योजना है. कांग्रेस और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना लाएगी. शिवराज मामा घोषणावीर मुख्यमंत्री है.
No comments