Header Ads

ad728
  • Breaking News

    तवा नहर से पानी निकासी पर भाकिसं की चिंता

     पीएस राजपूत, एमपी न्यूज़

    हरदा। एमके न्यूज। हरदा जिले में तवा गेम से पानी निकासी पर भारतीय किसान के दीपचंद बहुतनवाज ने पानी बर्बादी पर चिंता व्यक्त करते हुए अंधी ण मंत्री चर्चा कर आगामी डी,म कालीन मूंग फसल के लिए पानी संरक्षित करने की मांग की है।

     एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस वर्ष जिले में चना फसल का रकबा अधिक होने से रही में पानी की उपयोगिता कम मैंगो।ऐसी स्थिति में विभाग को पानी को संरक्षित करने हुए किसानों को ग्रीष्म कालीन मूंग फसल के लिए पानी उपलब्ध कराना चाहिए। जिले में किसानों का गेहूं फसल में तीसरा पानी पूरणता की ओर है।

     अमृत तुल्य पानी को बचाने के लिए सिंचाई विभाग को अपनी जबाबदारी निभाते हुए,जिन नहरों में सिंचाई कार्य हो चुका है उन्हें पूर्ण रूप से बंद कराते हुए सिर्फ जिन नहरों में सिंचाई कार्य शेष रहा है वहां आवश्यकता अनुसार ही पानी छोड़ा जावे, आवश्यकता से अधिक चल रहे पानी को तुरंत तवा डेम से कम कराया जावे, ताकि आगामी ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिए पानी बचाकर ज्यादा से ज्यादा किसान लाभान्वित हो सकें, इस पुनीत कार्य में क्षेत्रीय कृषक बंधुओं को भी अपने अपने क्षेत्रों में व्यर्थ बर्बाद हो रहे पानी  की सूचना सिंचाई विभाग को देते हुए व्यर्थ बह रहे पानी को तुरंत बंद कराना चाहिए।

    वर्तमान में तवा डैम आधे से अधिक खाली हो चुका है  इस बार तवा डैम से पिछले वर्ष की तुलना में 10 दिन लेट नहरों का लेवल बनाने के कारण कुछ पानी अधिक दिख रहा है, परंतु  इसी प्रकार तवा डेम का पानी चलता रहा तो आगामी दिनों में डेम का लेवल पिछले साल के लेवल से नीचे पहुंच जावेगा, और पिछले साल से ग्रीष्मकालीन मूंग फसल में अधिक पानी मिलने की उम्मीद नहीं रहेगी।

    एक नजर तवा डैम की असमान जल वितरण व्यवस्था पर

     नवाद द्वारा यह भी बताया कि दिनांक 19 फरवरी 2023 की स्थिति में सिवनी मालवा एवं इटारसी संभाग द्वारा हरदा जिले की तुलना में दुगना पानी लिया जा रहा है 

    इटारसी एवं सिवनी मालवा संभाग द्वारा सिंचित क्षेत्र 99937 हेक्टेयर के लिए डिजाइन डिस्चार्ज 1929 क्यूसेक के स्थान पर 2833 क्यूसेक पानी चल रहा है।

    हरदा जिले में 102191 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए डिजाइन डिस्चार्ज 2053 क्यूसेक के स्थान पर मात्र 1378 क्यूसेक पानी चल रहा है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728