भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भेापाल द्वारा संस्थान के 48 वॉ स्थापना दिवस का आयोजन
एमके न्यूज़
भोपाल. भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, द्वारा 48 वॉ स्थापना दिवस का आयोजन 15 फरवरी को संस्थान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.एस.एन.झा,उप.महानिदेशक(कृषि अभि.) होगे। डॉ. मनोज त्रिपाठी, अध्यक्ष प्रेस एवं प्रकाशन ने जानकारी दी की स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थान के निदेशक, डॉ. सी आर मेहता 2022-2023 के दौरान संस्थान की प्रगति प्रतिवेदन तथा विशिस्ट उपलब्धि पर प्रकाश डालेंगे।
इस अवसर पर भा.कृ.अनु.प- भारतीय मृदा संस्थान भोपाल, राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल, कृषि अभियांत्रिकी विभाग, मध्य प्रदेश के निदेशक भी सम्मिलित होंगे। कई सम्मानित प्रगतिशील कृषक,संस्थान में 25 बर्ष की सेवापूर्ण करने वाले कर्मचारियों,शोध पेपर तथा जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जायेगा। प्रो. ए. सी.पंड्या मेमोरियल व्यख्यान का भी आयोजन किया जा रहा है । संस्थान में विकसित कई पोषक अनाज के उत्पादों तथा यंत्रो की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। संस्थान में क्रिकेट तथा कई अन्य खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक, डॉ. सी आर मेहता ने इस अवसर पर संस्थान के सभी कर्मचारियों को सुभकामनाये दी है एवं विश्वास जताया है हम सभी संस्थान के विकास में सदैव तत्पर रहेंगे ।
No comments