बाल-बाल बचे केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
डॉ अनवर खान, एमके न्यूज़
मुरैना। भोपाल . मुरैना में कृषि मेला आयोजन के उद्घाटन के मौके पर आयोजित कृषि की विभिन्न स्टॉल में से एक फसल पर छिड़काव करने वाले ड्रोन की भी लगी हुई थी. ऑपरेटर ड्रोन चलाकर फसलों पर छिड़काव करने का प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान ड्रोन अनियंत्रित होकर मंच पर के पास जाकर गिरा गौरतलब है कि इस मंच पर उस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री सिंह तोमर और उद्यानिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री भरत सिंह कुशवाह सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे और मंच के सामने हजारों की संख्या में किसान मेले में आए हुए थे.
शुक्र है ड्रोन मंच के ऊपर ना गिरा और एक हादसा होते-होते टल गया इसमें किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है. मध्यप्रदेश के मुरैना में आयोजित कृषि मेले में बड़ा हादसा टल गया। यहां प्रदर्शनी के दौरान मंच से टकराकर ड्रोन गिर गया, जिससे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमार, मंत्री भारत सिंह कुशवाह समेत मंच पर मौजूद अन्य नेता बाल-बाल बचे।
दरअसल, मुरैना में आज से तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कन्या पूजा कर मेले की शुरूआत की। मेले में कृषि संबंधित कई स्टाल लगाए गए हैं। मेले में फसल पर दवाई छिड़कने वाले ड्रोन का प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान ऑपरेटर की लापरवाही के कारण मंच से टकराकर जमीन पर गिर गया। गनिमत रही कि ड्रोन मंच से थोड़ी दूर गिरी, मंच पर गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
No comments