कृषि मंत्री से मिला भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधि मंडल
किसानों का पूरा मूंग खरीदा जावेगा: भारतीय किसान संघ
हरदा.पिछले दिनों मूंग खरीदी बंद को लेकर नेफेड द्वारा जारी पत्र के कारण जिले के किसानों में मूंग बेचने संबंधी हड़कंप मचा हुआ था इसे देखते हुए भारतीय किसान संघ जिला हरदा का प्रतिनिधिमंडल तत्काल माननीय कृषि मंत्री कमल जी पटेल से सर्किट हाउस हरदा पहुंचकर मिला और इस संबंध में विस्तृत चर्चा कर ज्ञापन सौंपा जिस पर मंत्री महोदय द्वारा कहा गया कि किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है किसानों का पूरा मूंग सरकार द्वारा खरीदा जावेगा, मूंग खरीदी में समस्या आने पर तत्काल मुझे सूचित करें। मंत्री महोदय द्वारा मूंग खरीदी की सीमा 25 कुंटल प्रतिदिन प्रति किसान से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रतिदिन प्रति किसान किए जाने तथा खरीदी गई मूंग फसल को इलेक्ट्रॉनिक बड़े पलेट कांटे(धरम कांटे) से तोल कराने को लेकर संगठन द्वारा मंत्री महोदय को पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री विजय मलगाया, दीपचंद नवाद, राधेश्याम पाटिल रामकृष्ण राजपूत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments