Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भोपाल के गर्ल्स कॉलेज में कव्वाली, चौक गए सुनने वाले, आप भी सुनकर दंग रह जाएंगे


    रंगोली में समाहित की केमिस्ट्री की क्रियाएं

    डॉ अनवर खान

    भोपाल. भोपाल के गर्ल्स एमएलबी कॉलेज में छात्राओं ने यह क्या कर दिया. कॉलेज में भर दे झोली कव्वाली गाकर रसायन विज्ञान से अपनी झोली भरवा ली.  इसे सुनकर लोग दंग रह गए. यह सब कुछ एमएलबी कॉलेज की प्रोफेसर रोली शुक्ला ने खेले खेल में केमिस्ट्री सिखाने का एक अजूबा तरीका निकाला है. इसके तहत वह कॉलेज में कव्वाली का आयोजन करा कर केमिस्ट्री बच्चों को सिखा रही है. इसके तहत उन्होंने कालेज की छात्राओं को कव्वाल तैयार करवाई और रसायन विज्ञान के तमाम फार्मूले को कव्वाली की शक्ल देकर उनसे कव्वाली की तर्ज में गवाया है . गौरतलब है कि कॉलेज की यह प्रोफेसर केमिस्ट्री को इसी तरह से खेले खेल में आनंदित रूप से पढ़ाने का काम कर रही है.  इससे पहले भी उन्होंने कॉलेज में कई ऐसे कंपटीशन प्रोग्राम कराएं और उन सभी प्रोग्रामों की थीम रसायन विज्ञान के फार्मूला पर आधारित रही है. आज जो कॉलेज में कव्वाली का कार्यक्रम हुआ उसमें कालेज की छात्राओं ने भर दे झोली सोडियम क्लोरीन हमारी लौटकर के न जाएंगे खाली . इस तरह के बोल मैं कव्वाली को कॉलेज की छात्राओं ने प्रस्तुत किया है



    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728