Header Ads

ad728
  • Breaking News

    उन्नत कृषि यंत्रों ऊर्जा उपकरण एवं पोषण आहार पर प्रशिक्षण एवं परिचर्चा का आयोजन


    भोपाल. एक दिवशीय प्रक्षेत्र दिवस के अवसर पर उन्नत कृषि यंत्रो, उर्जा उपकरण एवं पोषण विषय पर प्रशिक्षण एवं परिचर्चा का आयोजन 15 सितंबर को ग्राम परवलिया,भोपाल में मेरा गाँव मेरा गौरव के तहत आयोगित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. एम दीन, परियोजना समन्वयक, तथा संचालक डॉ. दिलीप जाट, वैज्ञानिक थे। कार्यक्रम में ग्राम परवलिया के श्री मनोहर पाटीदार ने विशेष रूप से सक्रिय भूमिका निभायी। श्री मनोहर पाटीदार एक प्रगतिशील कृषक है जिनको भारत तथा राज्य सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित भी किया गया है जिसमे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दी गई कृषि कर्मण सम्मान प्रमुख है। कार्यक्रम में जनपद महिला सदस्य श्रीमती नीलू शर्मा भी उपस्थित रही। एक दिवशीय प्रछेत्र दिवस में 90 से ज्यादा किसानो ने भाग लिया जिसमे मुखयतः 30 के करीब महिलाये भी थी। कार्यक्रम में उन्नत कृषि येंत्रो, उर्जा उपकरण एवं पोषण विषय पर संस्थान के वैज्ञानिको द्वारा सम्बंधित विषय पर परिचर्चा के गई । 

    डॉ. एम दीन, परियोजना समन्वयक द्वारा उन्नत कृषि के लिए कृषि इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकियों का अवलोकन तथा डॉ. दिलीप जाट, वैज्ञानिक द्वारा सीआईएई में विकसित छोटे कृषि उपकरणों एवं यंत्रो की जानकारी तथा उनका प्रदर्शन भी किया गया। डॉ. संदीप मंडल, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा आधुनिक समय में उर्जा के उपयोगिता तथा अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन भी किया। डॉ एमके त्रिपाठी, प्रधान वैज्ञानिक ने स्वस्थ और पौष्टिक भोजन पर अपने विचार रखे तथा बताया की हम अपने भोजन को भी दवा के रूप में उपयोग कर सकते है तथा सोया कृषि उत्पाद को एक प्रमुख व्यवसाय के रूप में स्थापित कर सकते है । 

     मनोहर पाटीदार ने अपने प्राकृतिक खेती के अनुभव को भी साझा किया।कार्यक्रम में प्रगतिशील उद्यमी किसान, विशेष आर्कषण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ एमके त्रिपाठी, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा किया गया।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728