वाहन चालकों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
भोपाल। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के नियमित चालक़ों हेतु दिनांक 22 अगस्त से 27 अगस्त 2022 तक चलने वाले छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ । समापन समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. सी. आर मेहता ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार राय , सहायक महानिदेशक (आई सी टी) ने प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया । छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान , जिसमें देश के विभिन्न संस्थानों के 23 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया , वाहनों की मरम्मत , सड़क सुरक्षा एवं व्यवहार कौशल और वाहन चालन से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया । अपने अध्यक्षीय भाषण में निदेशक डाक्टर मेहता ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि यह संस्थान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता है जिसमें वाहन चालक के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है ।
प्रशिक्षण हेतु आये प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए संस्थान द्वारा किये गए प्रयास और व्यवस्थाओं की सराहना की तथा भविष्य में ऐसे अधिक से अधिक कार्यक्रमों को आयोजित करने का सुझाव दिया । मुख्य अतिथि डॉ राय ने कहा कि प्रशिक्षार्थियों के विचार जानकर प्रशिक्षण की महत्ता का पता चलता है । उन्होंने कहा कि बदलती तकनीक के कारण वाहन चालकों हेतु भविष्य में अतिरिक्त प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी । कार्यक्रम के संयोजक एवं नोडल अधिकारी डॉ रंजय कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में ड्राइवरों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के अतिरिक्त भोपाल में स्थित विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, गाड़ियों की कार्यशालाओं और बुधनी स्थित ट्रैक्टर अनुसंधान संस्थान में भी प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम का संचालन डा. आदिनाथ काटे और धन्यवाद ज्ञापन डा. एस पी सिंह ने किया । इस अवसर पर संस्थान के प्रभागाध्यक्ष, परियोजना समन्वयक एवं प्रभारी उपस्थित थे ।
No comments