Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भाकृअनुप : भोपाल में कृषि मेले का आयोजन


    डॉ अनवर खान, एमके न्यूज़

    भोपाल। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए, भाकृअनुप- केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल ने आज गुरुवार को कृषि मेला का आयोजन किया है। मेले का मूल उद्देश्य किसानों को संस्थान द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों के हितधारक के रूप में लाना था। 

    डॉ. सी. आर. मेहता, निदेशक, भाकृअनुप-सीआईएई, भोपाल ने अपने उद्घाटन भाषण में किसान मेले के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने किसानों से उनके द्वारा उपयोग की जा रही मशीनरी के बारे में फीडबैक की आवश्यकता पर जोर दिया। मेले में कुल 52 किसान शामिल हुए। मेले के दौरान किसानों को आवश्यक मशीनीकरण और क्षेत्र संचालन के लिए उपलब्ध मशीनरी के बारे में जागरूकता एवं जानकारिया दी गई। 


    उच्च आय के साथ-साथ प्रति बूंद अधिक फसल उत्पादन तथा कृषि उपज का प्रसंस्करण विषय पर भी किसानो को जानकारी दी गयी। उन्हें इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकियों के माध्यम से कृषि व्यवसाय के रास्ते भी बताए गए। यह आयोजन मप्र राज्य के कृषि एवं बागवानी विभागों के सहयोग से आयोजित किया गया था। मेले के दौरान कुछ मशीनरी/उपकरणों का फील्ड प्रदर्शन भी किया गया। डॉ. के.वी. रमण राव, प्रमुख, आईडीईडी ने कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव से किया।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728