हरणगांव: कुम्हार के बेटे की हत्या या आत्महत्या!
एमके न्यूज़
देवास। खातेगांव तहसील अंतर्गत हरणगांव में 20 वर्षीय युवक अभिषेक पिता कचरूलाल प्रजापत ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या की वजह अभी तक अज्ञात बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक के माता पिता गांव के पास दूसरे गांव में रहकर ईट बनाने का काम करते हैं। अभिषेक अकेला ही यहां रहता था। गुरुवार की सुबह घर वालों को पता चला के घर के अंदर अभिषेक फांसी पर लटका हुआ है।
खबर मिलने पर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। हरणगांव थाना प्रभारी राजेश बारेला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने घर के अंदर तहकीकात कर रस्सी पर लटके हुए अभिषेक को नीचे उतारा और पीएम के लिए खातेगांव भेज दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अभिषेक की मृत्यु की असल वजह पता चलेगी। इधर परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे ने आत्महत्या नहीं की बल्कि किसी ने साजिशन उसे मारा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि अभिषेक की किसी ने हत्या की या फिर आत्महत्या है। इसका खुलासा पुलिस जल्द ही करने वाली है।
No comments