ICAR : स्वच्छता पखवाडा समापन पर मीडिया से परिचर्चा
WWW.MEHNATKASHKISAN.COM
डॉ. अनवर खान, एमके न्यूज
भोपाल। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान नबीबाग भोपाल में स्वच्छता पखवाडा 2021 का समापन कार्यक्रम 31 दिसंबर को आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजक के जिम्मेदारों ने मीडिया से परिचर्चा की। संस्थान के निदेशक डॉ. सीआर मेहता ने स्वच्छता पखवाडा की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से मीडियाकर्मियों को बताया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के दौर में स्वच्छता की बहुत ही जरूरत है। साफ-सफाई से कई बीमारियां पनपती नहीं है। इसके अलावा मेहता ने बताया कि हमारा संस्थान भारत का एक मात्र संस्थान है जहां पर कृषि के विविध अभियांत्रिकी पर नए-नए यंत्र इजाद किए जाते है, अबतक हम कृषि से संबंधित कई सारे यंत्र और तकनीक पर अनुसंधान कर चुके हैं। जिसका फायदा देश के किसान उठा रहे है और आगे भी यंत्र तकनीकी अनुसंधान कार्य सतत जारी है। मीडिया के जवाब में उन्होंने बताया कि हाल ही में हमने प्याज संधारण को लेकर एक तकनीक इजाद की है, जिससे किसान अधिक समय तक अपने प्याज का संधारण कर सकेंगे और उन्हें अच्छे दाम पर विक्रय कर सकेंगे। इससे यह भी फायदा होगा कि अब इस तकनीक का इस्तेमाल करने से प्याज नहीं सड़ेंगे। और इससे वातावरण में प्रदूषण भी नहीं फैलेगा। निदेशक मेहता ने अपने संबोधन में राष्ट्र निर्माण के लिए स्वच्छता के महत्व तथा इसकी जागरूकता के बारे में भी बारीकी से मीडियाकर्मियों से चर्चा की। उन्होंने स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं और समाज में फैली विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला।
संस्थान के कई अधिकारी रहे उपस्थित
स्वच्छता पखवाडा अभियान के समन्वयक डॉ आरके सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ एमके त्रिपाठी और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुमार राजेश भी इस मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ एमके त्रिपाठी ने कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत एवं सप्ताहभर में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण देकर की।
गांव और स्कूलों में किए जागरूकता कार्यक्रम
स्वच्छता पखवाडा के समन्वयक सिंह ने बताया कि पूरे पखवाड़े में कई बार आसपास के गांव तथा संस्थान में स्वच्छता पर आधारित गतिविधियां आयोजित की गई थी। जिसमें स्कूल के छात्रों तथा किसानों ने खूब भाग लिया था। जागृति विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी विद्यालय करोंद भोपाल में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता तथा पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की। जिसमें स्कूल के तकरीबन 25 बच्चों ने वेस्ट तो वेल्थ तथा स्वच्छता के महत्व पर अपने पोस्टर प्रदर्शित किए। इसमें से पांच विद्यार्थियों को उनके बेस्ट पोस्टर अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया। स्वच्छता पखवाडा के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों को विविध माध्यम से प्रचारित प्रसारित भी किया गया। कार्यक्रम का समापन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments