सरकार ने मांगें पूरी, किसान आंदोलन समाप्त, घर लौटने लगे किसान
www.mehnatkashkisan.com
दिल्ली। आखिरकार करीब एक साल के बाद दिल्ली स्थित सिंघू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन समाप्त हो गया। किसान नेता राकेश टिकैत के अनुसार 15-16 दिसंबर तक सिंघू बॉर्डर पूरी तरह खाली हो जाएगा। धरना स्थल से किसान धीरे-धीरे अपने-अपने घर लौटने लगे है। जिन मंचों से नेता भाषण दे रहे थे और जिन तंबुओं में किसान महीनों से रह रहे थे अब वो धीरे-धीरे तोड़कर समाप्त कर जगह खाली होने लगे है।
टिकैट का कहना है कि सरकार द्वारा पूरी मांगे स्वीकार कर ली गई है। धरना समाप्त होने की अभी खुशी नहीं मना रहे है। सारे किसान अपने घर जाने लगे है। सरकार ने तीनों किसान बिल वापस ले लिए है। और बाकी सारे मांगे मान ली है।
लंगर भी हटने लगे है
आंदोलन स्थल पर कई जगहों पर लंगर लगे हुए थे। जो महीनों से किसानों को निशुल्क भोजन खिला रहे थे। अब ये लंगर और सामानों की दुकानें बंद हो गई है।
No comments