स्वच्छताग्राहियों ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ने नाम सौपा ज्ञापन
www.mehnatkashkisan.com
सतना। स्वछता ग्राहीओ द्वारा मुख्य मंत्री के नाम से रामपुर बघेलान विधायक विक्रम सिंह को ज्ञापन सौपा गया जिसमे स्वछता ग्राही संघ के समस्त जिला सतना के सभी ब्लाको के स्वछता ग्राही उपस्थित रहे जिसमे बृंदावन प्रजापति ब्लाक अध्यक्ष अपरपाटन राम नरेश सिंह सचिव एवं मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र पांडे, संघ अमरपाटन नगौद ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग ,ब्लाक मझगवां कौशल प्रसाद यादव स्वछताग्राही जिसमे धर्मेंद्र तिवारी, राजेश कुमार हरिजन, रजनीश कुमार कुशवाहा, प्रकाश रजक, ओम प्रकाश रजक, छेदी लाल कुशवाहा, सीता सेन, नथु लाल यादव, मूलचंद कुशवाहा, राम प्रकाश यादव मौजूद रहे ।माननीय विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आप लोगों की मांगे जो नियमित एवम निश्चित मानदेय, स्वछता गृहीयो को मोबालाईजर की भर्ती मे सम्मलित किया जाये, स्वछता गृहीयो को कर्मी को दर्जा मिले।
स्वच्छता गृहीयो को स्वच्छ भारत मिशन (अभियान ) मे सदा बनाये रखे तो पुरी करने की कोशिश प्रयास किया जायेगा। आप लोगों का ज्ञापन मुख्य मंत्री जी तक पहुचाया जायेगा ।
No comments