सतना: हड़ताल पर डटे हैं जनपद एवं पंचायत के अधिकारी
पुष्पेंद्र पांडे, एमके न्यूज़
www.mehnatkashkisan.com
सतना। आज अमरपाटन में जनपद अधिकारियों एवं पंचायत अधिकारियों द्वारा अपनी माँगो को लेकर 22 जुलाई से आज हड़ताल में है। पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग पंच के संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में धरना सतना जिले के अमरपाटन में आयोजित धरना के 15 दिवस सभी 15 संगठनों के अध्यक्ष सभी सचिव साथियों व सहायक सचिव साथी वह सभी संगठनों के पदाधिकारि व बंधु उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिला अधक्ष विकास गौतम जिला अधक्ष सहायक सचिव संगठन राज नारायण सिंह पचयात सम्व्यक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेश प्रवक्ता ओपी द्विवेदी इंद्रमणि मिश्रा सचिव संगठन के अध्यक्ष रामनरेश पाण्डे, सहायक सचिव संगठन के अध्यक्ष अखिलेंद्र द्विवेदी, आशुतोष पांडे, जय प्रकाश पटेल, विजय सिंह, राज नारायण मिश्र, संजय सिंह, शिव शक्ति शर्मा, मृगेंद्र तिवारी सतेंद्र पांडे, विवेक तिवारी व सभी रोजगार सहायक व सचिव उपस्थित थे।
उपभोक्त प्रकोंष्ट् संग के जिला अध्यक्ष सतना अखिलेश पाण्डे का कहना है, सभी की मांगे सरकार द्वारा पूरी किया जाये जनता के काम मे प्रभाव पड़ रहा है। काम सभी जनहित का बंद है।
No comments