Header Ads

ad728
  • Breaking News

    Dewas: एमके न्यूज की खबर लायी रंग, प्रधानमंत्री सड़क से जुड़ने लगा ग्राम मनोरा



    www.mehnatkashkisan.com

    रामहेत पंवार, संवाददाता, एमके न्यूज, खातेगांव

    खातेगांव/आमला: मेहनतकश किसान न्यूज की एक वर्ष पहले लिखी खबर रंग लायी है। दरअसल, एक साल पहले क्षेत्रीय सांसद भार्गव एवं विधायक आशीष शर्मा ग्राम आमला पहुंचे थे तभी हमारे संवाददाता रामहेत पवार ने इन जनप्रतिनिधियों से आमला-मनोरा मार्ग की दुर्दशा और बारिश में कीचड़ और गड्डे के बारे में सवाल किया था। चूंकि उस समय यह सड़क बेहद खराब और खस्ताहाल हो रही थी। विधायक और सांसद भी उसी मार्ग से गांव पहुंचे थे, उन्होंने भी परेशानी का समाना किया था। यह सब देखकर और हमारे संवाददाता के सवाल के जवाब में उस समय सांसद एवं विधायक ने आश्वासन दिया था कि अगली बारिश के आने से पहले यह मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ दिया जाएगा। इसी के तहत आज इस मार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण कार्य प्रारंभ हो गया है।


    मेहनतकश किसान की खबर का असर

    आप को बता दे कि उक्त सड़क के खस्ताहाल और डामरीकरण किए जाने की खबर सबसे पहले मेहनतकश किसान न्यूज ने प्रकाशित की थी। इसके के बाद से सरकार एवं प्रशासन जागरूक हुआ और अब यह मार्ग बनना प्रारंभ हो चुका है।


    गांववालों में खुशी की लहर

    इस मार्ग के बनने से आमला और मनोरा गांव के लोगों में खुशी की लहर है वहीं आसपास के गांव करोंद, हरणगांव, बिक्रमपुर, सागोनिया, बंडी, कांकडकुई सहित आसपास के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।



    संवाददाता रामहेत पवार ने इस सड़क की खस्ताहाल होने पर सवाल किया था

    एक वर्ष पहले जब सांसद जी और मैं आमला-मनोरा गए थे। तब वहां के संवाददाता रामहेत पवार ने इस सड़क की खस्ताहाल होने पर सवाल किया था। तभी हमने उसके डामरीकरण का आश्वासन दिया था। जिसे हमने सरकार एवं प्रशासन के सामने रखकर पूरा करने की कोशिश की। हमारी यह कोशिश रंग लाई और आज यहां सड़क बनना हमने शुरू कर दिया है।

    आशीष शर्मा, क्षेत्रीय विधायक

       


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728