नहर का पानी छोड़े जाने की मांग का धरना स्थगित
पीएस राजपूत, एमके न्यूज़
हरदा। 2 दिनों की मशक्कत के बाद भारतीय किसान संघ के आंदोलन की चेतावनी से जल संसाधन विभाग के अधिकारी हुए सक्रिय 23 मार्च को देर रात मध्य प्रदेश सरकार के किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री किसान नेता कमल पटेल के कर कमलों द्वारा तवा डैम के गेट खोलकर वांई तट नहर में पानी छोड़ने के बाद भारतीय किसान संघ का 24 मार्च को हरदा में होने वाला धरना आंदोलन स्थगित किया जाता है यह जीत सिर्फ भारतीय किसान संघ की नहीं बरन हरदा जिले के हजारों किसान भाइयों की जीत है अगर इसी प्रकार किसान संगठित होकर अपने अधिकारों को लेकर जागरूक रहें तो आगे से शासन-प्रशासन किसानो की भावना के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकेगे जो अधिकारी पिछले 2 दिनों से पानी छोड़ने को लेकर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे आंदोलन की चेतावनी के बाद वह अधिकारी किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ दूरभाष पर बात करते हुए यह जानकारी दे रहे हैं कि आज शाम को 5:00 बजे पानी छोड़ा जाएगा आप आंदोलन स्थगित कर दें यह होती है संगठन की शक्ति भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष आनंदराम किरार एवं जिला मंत्री भगवानदास गौर ने भारतीय किसान संघ एवं जिले के सभी किसान बंधुओं की ओर से किसान नेता कृषि मंत्री माननीय कमल जी पटेल का आभार व्यक्त किया कि आप की सक्रियता के चलते निश्चित समय पर हरदा जिले की नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है भारतीय किसान संघ का यह आंदोलन कुछ दिनों के लिए स्थगित किया जाता है अगर मूंग फसल हेतु पानी एवं बिजली को लेकर ठीक-ठाक व्यवस्था नहीं चली तो पुनः भारतीय किसान संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा
No comments