पीएम और हमारा संकल्प 2022 तक किसानों की आय करेंगे दोगुनी: कृषि मंत्री कमल पटेल
भोपाल। बुधवार को मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ने अपने बंगले पर प्रेस वार्ता का आयोजन रखा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने जहां एक और प्रदेश के किसानों के लिए अभी तक किए दर्जनों सकारात्मक कार्य के बारे में विस्तार से बताया वही उन्होंने कांग्रेस पर दोषारोपण लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कोरोना वैक्सीन के टीके पर प्रश्न लगा रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और मैं एक हॉस्पिटल में वैक्सीन का टीका लगाने गए थे। उस दौरान वहां पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पीसी शर्मा भी टीका लगवाने पहुंचे थे लेकिन उन्होंने टीका नहीं लगवाया और वापस लौट आए। जबकि हमने टीका लगवाया। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि कल विधानसभा में कांग्रेस चिल्ला रही थी कि के मैंने यह कहा कि किसानों ने पाप किया जबकि ऐसा नहीं कहा कांग्रेस ने किसानों के साथ पाप किया। किसान कर्ज माफी के नाम पर उन्होंने 50,000 कर्ज माफी के एवज में 25000 कांग्रेसी सरकार ने जमा किए थे और 25000 की उधारी सोसायटियों पर डाल दी थी। जिसके कारण सोसाइटिया घाटे में चले गई और किसान डिफाल्टर हो गए। जिसकी वजह से छोटे और मझोले किसानों को बाद में खाद बीज नहीं मिल पाया उन्हें बाजार से खाद बीज महंगे दामों में खरीदना पड़ा और वे कर्जदार हो गए । यह सब किसानों की हालत के जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है। जिन्होंने कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ दगा किया था। हमारी सरकार बनते ही हमने करोड़ों रुपए बीमा राशि के रूप में किसानों को दिए हैं और आगे भी देंगे। प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तौर पर हम केंद्र सरकार से ₹6000 और राज्य सरकार की ओर से ₹4000 कुल मिलाकर (60:40) प्रदेश के प्रत्येक किसानों को साल भर में ₹10000 दिए जा रहे हैं। इसमें जो किसान रजिस्ट्रेशन कराने में छूट गए थे। उनका हमने दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए साइट खुलवाई और लाखों किसानों को इसका फायदा दिलाने का काम किया है। कल कैबिनेट में भी हमने किसानों से संबंधित योजना में करोड़ों का प्रावधान रखा था। हमारी सरकार ने और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय डबल करने का संकल्प लिया है जो हम पूरी शिद्दत के साथ पूरा करेंगे। जो पोर्टल बंद हो गया था उसे चालू करवाया और 99 हज़ार किसानों को भी बीमा दिया जाएगा। आज उसकी आखरी तारीख है। जो आज रात तक समाप्त हो जाएगी
कांग्रेस का कर्ज माफ एक धोखा था.
राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी सरकार बनती है तो 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे और अगर ऐसा नहीं किया तो हम मुख्यमंत्री बदल देंगे। उन्होंने ये दोनों काम नहीं किए। ना ही किसानों का 10 दिन में कर्जा माफ किया और ना ही मुख्यमंत्री बदला था। इसलिए सिंधिया और जनता ने मिलकर प्रदेश में सरकार ही बदल डाली और हमारी सरकार दोबारा सत्ता में आई और किसानों और प्रदेश का विकास कर रही है। हम किसान को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।
15 मार्च से हम पहली बार चना और मसूर की खरीदी शुरू कर रहे है । एमएसपी की जगह एमआरपी देंगे।
No comments