रविंद्र भवन में कोरोना की गाइडलाइन को ठेंगा दिखाते नाटक का मंचन
उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित किया गया आदाब मुंशी प्रेमचंद नाटक
डॉ. अनवर खान
भोपाल। आज भोपाल के रविंद्र भवन के प्रमुख सभागार के अंदर उर्दू अकादमी द्वारा नाटक का मंचन कराया गया। जिसकी शहर में आज बेजा चर्चा रही। बताया जा रहा है कि उर्दू अकादमी ने रविंद्र भवन के अंदर आदाब मुंशी प्रेमचंद का नाटक का मंचन किया। जिसमें लगभग 100 लोग मौजूद थे। कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन समस्त कर्मचारी-अधिकारी, आम जनता कर रही है। यहां तक धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी पूर्णता रोक लगा दी गई है और मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गण भी आम जनता के बीच में कोई कार्यक्रम आहूत नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि 9:00 बजे दुकानें बंद कराई जा रही हैं, परंतु आज कोरोना गाइडलाइन के विपरीत रविंद्र भवन के अंदर नाटक का मंचन किया गया। अब सवाल ये उठता है कि आकादमी को इस तरह की परमिशन किसने और क्यों दी ? वही तेजी से फैल रहे कोरोना का अकादमी के अधिकारियों को किसी प्रकार का भय क्यों नहीं है। और तो ओर लोगों को भी बुलाया गया और उनकी जान के साथ खिलवाड़ क्यों किया गया है ? ऐसे कई सवाल आज चर्चा का विषय बने रहे। अब देखना यह है कि आज बुधवार को भी उर्दू अकादमी के माध्यम से एक नाटक का मंचन भी किया जाएगा। ऐसी आयोजन कोरोना संक्रमण फैलने के लिए खुला आमंत्रण दे रहे हैं। इस संबंध में शहर के जागरूक लोगों ने ऐसे मंचन पर रोक लगाने की मांग की है। जिससे कि गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो।
एक और सरकार कोरोना की आंकड़ों पर लगाम लगाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। नए नए निर्देश कलेक्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए दिए जा रहे हैं। मीडिया को भी इस संबंध में सक्रिय किया गया है कि आम जनता इन बातों का ध्यान रखें। परंतु वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही अधीनस्थ वाला एक विभाग उसके निदेशक एवं अन्य कर्मचारी कॉरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। और सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं। जिससे अन्य लोग भी ऐसे कार्यक्रमों को आधार बनाकर अपने क्षेत्र में मोहल्ले में भी कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। जिससे प्रशासन को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है !
No comments