Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नर्मदा अंचल के किसानों ने मूंग में पानी के लिए ज्ञापन सौंपा

     पीएस राजपूत ब्यूरो प्रमुख एमके न्यूज

    हरदा। जिले की टिमरनी तहसील के नर्मदा अंचल के किसानों ने आगामी माह में मूंग फसल में नहर से पानी लेने के लिए श्री विवेक सिंह मौर्य के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कार्यपालन अधिकारी एवं संसाधन विभाग को   आज ज्ञापन दिया।  
           किसानों ने एमके न्यूज को बताया कि नर्मदा में तवा शहर की सबसे लंबी शाखा अंजनई एवं रूदलाय है जिसमें तीन साल से मैटेंनेंस के नाम पर मूंग के लिए पानी नहीं मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गती है। इस साल सोयाबीन फसल नहीं होने से एकमात्र गेहूं फसल पर निर्भर है जबकि जिले की हरदा खिरकिया तहसीलों में हर साल पानी दिया था रहा है। लगता है नर्मदा क्षेतर के किसानों के साथ शासन उपेक्षा कर रहा है।
             श्री मौर्य ने किसानों को संबोधित करते  हुए किसानों से कहा कि अभी आगे और जारी रखना है। इस साल हम पानी लेकर ही रहेंगे। इसके लिए सभी किसान भाई तैयार रहें।
              प्रतिनिधित्व में महेंद्र सिंह मौर्य गणेश पटेल विक्रम सिंह ठाकुर राजेश तोमर सहित सैकड़ों किसान शामिल थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728