20-20 पॉलिटिकल ड्रामा पुस्तक पूर्व मंत्री को की भेंट
भोपाल। आज विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश के सत्ता परिवर्तन पर लिखी गई ऐतिहासिक पॉलिटिकल ड्रामा नामक पुस्तक भेंट की गई। इस दौरान लेखक डॉ अनवर खान के साथ वरिष्ठ पत्रकार संजय सिसोदिया आगर मालवा के मालिक और राज एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार चौरसिया जी भी मौजूद थे। यह किताब इंदिरा पब्लिक सिंह हाउस द्वारा प्रकाशित किया गया। किताब अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी छाई हुई है। सियासत पर लिखी हुई यह किताब भोपाल के वैरायटी बुक हाउस न्यू मार्केट, 10 नंबर स्थित लैंडमार्क बुक स्टोर, सरस्वती प्रकाशन और पुराने शहर के लॉयल बुक डिपो पर भी बिक्री हेतु उपलब्ध है।
No comments