ओले-बारिश से खराब हुई रबी की फसलों का मिलेगा मुआवजा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
भोपाल। हरदा। विगत दिनों प्रदेश में कई जगहों पर तेज बारिश और ओले गिरे। इससे खेतों में खड़ी रबी की फसल बर्बाद हो गई है। वही जिन किसानों ने गेहूं,चने अरहर और मसूर को काटकर खलियान में इकट्ठा कर लिया था, वह भी ओले और बारिश के पानी से भीग कर खराब हो चुकी है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वासन दिया कि घबराओ मत किसान भाइयों मैं हूं। यदि आपकी फसल खराब हुई है तो उसका मुआवजा दिया जाएगा। इसमें आप लोगों को परेशान और घबराने की जरूरत नहीं। ओला प्रभावित किसानों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने लेटर हेड पर मुआवजा हेतु एक आदेश भी जारी कर दिया है।
कृषि मंत्री ने मुआवजे का दिया आश्वासन
वही प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने गृह जिले हरदा क्षेत्र के खेतों का निरीक्षण कर खराब हुए गेहूं,चना और मसूर का मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने प्रभावित किसानों को इसका मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
गुलाब जामुन आकार के गिरे ओले
मध्य प्रदेश में कई जिलों में गुलाब जामुन के आकार के बराबर ओले गिरे हैं। साथ में तेज बारिश और आंधी तूफान भी आया था जिसके कारण खेतों में खड़ी रबी की फसल और खलियानों में रखी हुई फसलें खराब हो चुकी है।
हरदा जिले के अनेक गांवों में बारिश और ओले गिरे।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कल जिले के ग्राम भुननास सहित अनेक गांवों में प्रभावित गेहूं चने की फसल का मौका मुआयना किया। शपटेल ने हरदा सहित प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिये की बारिश और ओले से हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे कराकर रिपोर्ट दी जाय ताकि किसानों के हुए नुकसान की आर्थिक सहायता दी जा सके।
No comments