शॉर्ट सर्किट से खेत पर रखी फसल जलकर राख
देवास। सोमवार को हाटपीपल्या के समीप
ग्राम बवलीया में 3 बजे के आस पास लाइट फाल्ट होने की वजह से कटी फसल जल कर हुई राख हो गई।
किसान राधेश्याम पिता जंगन्नाथ जाट गेहूं की कटी फसल खेत में पड़ी हुई थी। अचानक लाइट फाल्ट होने की वजह से कटी हुई गेहूं की फ़सल पूरी तरह नस्ट हो गईं। मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई।
No comments