किसान पुत्र की ईमानदारी, मिले 40 हजार रुपये बुजुर्ग किसान को लौटाए
राजस्थान। सोमवार को गाँव कोडयाई के किसान रामसहाय मीना पटेल लावणी की जेब में रखे 40000 (चालीस हजार रूपये) गिर गये। जिनको कल शाम तक खूब ढूढा लेकिन नहीं मिले। यह राशि एक ईमानदार लडके को मिल गयी। जिसने अपने घरवालों के जाकर बताया और कहा कि यह राशि मुझे कोडयाई में मिली है, तो घरवालों ने फोन करके बताया और पूरी राशि किसान को लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की |
सोनू मीना पुत्र राजेश मीना ग्राम बाढ ग्राम पंचायत गालदकलां ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सोनू मीना व इसके परिवारजनों ने राशि को उसके मालिक किसान को वापस लौटा दी।
जानकारी के मुताबिक किसान रामसहाय मीणा सोमवार को मजदूरों को देने के लिए ₹40000 लेकर घर से निकले। उक्त राशि उनकी जेब से रास्ते में कहीं गिर गई। किसान ने बहुत ढूंढा लेकिन उसे नहीं मिली। वह 40,000 गिरने से बहुत ही परेशान हो गया था। जिसके कारण वह मजदूरों का पेमेंट भी नहीं कर पा रहा था। इसी दौरान उक्त राशि रास्ते में एक किसान के बेटे सोनू पटेल को पड़ी हुई मिली। उसने अपने घर वालों को बताया। घर वालों ने उक्त राशि जिसकी थी उसे ढूंढने की कोशिश की और यहां वहां फोन लगाया। जिसके बाद उन्हें पता चला कि यह पैसे बुजुर्ग किसान रामसहाय मीणा की है। तब गए उनके पास गए और सोनू ने खुशी खुशी उस राशि को बुजुर्ग किसान को वापस लौटा दी। बुजुर्ग किसान गुम हुई राशि को वापस पाकर बहुत खुश हुआ। और उसने किसान के बेटे सोनू को बहुत आशीर्वाद दिया। इसके बाद बुजुर्ग किसान ने मजदूरों की मजदूरी का भुगतान किया।
No comments