भा. कृ. अनु. प. - केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना एवं संबद्ध योजनाओं के शुभारंभ का सीधा प्रसारण
डॉ अनवर खान. एमके न्यूज़
भोपाल. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद - केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भर मिशन के राष्ट्रीय शुभारंभ का सीधा प्रसारण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में श्री पदम सिंह ठाकुर जी, पूर्व अध्यक्ष, कृषि मोर्चा, भोपाल; डॉ. सी. आर. मेहता, निदेशक, केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल; डॉ. आर. के. सिंह, प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र ; डॉ. राहुल पोटदार, नोडल अधिकारी, एससीएस पी; साथ ही संस्थान के स्टाफ सदस्य और ग्रामीण क्षेत्रों - रटाताल, गोलखेड़ी, बिशनखेड़, तारा सिवनिया एवं रायपुर के किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कुल 242 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 121 महिलाएँ, 93 पुरुष और 28 स्टाफ सदस्य शामिल थे। यह महिला किसानों की कृषि गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है। वट सावित्री एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के किसानों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया, जो यह दर्शाता है कि एफपीओ कृषि समुदाय को सशक्त बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
प्रतिभागियों ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री का सीधा संबोधन देखा, जिन्होंने प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भर मिशन का शुभारंभ किया। इन योजनाओं का उद्देश्य कृषि में उत्पादकता बढ़ाना, पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करना और तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही मछली पालन, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी 1100 से अधिक योजनाओं का शुभारंभ भी किया गया, जिससे ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने और कृषि मूल्य श्रृंखला को मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रगतिशील किसानों, मैत्री कार्यकर्ताओं और एफपीओ प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने प्राकृतिक और सतत कृषि को बढ़ावा देने पर बल दिया और यह घोषणा की कि कृषि इनपुट्स और उपकरणों पर जी एस टी में कटौती की जाएगी, जिससे किसानों की लागत घटेगी और पर्यावरण के अनुकूल, आत्मनिर्भर कृषि को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम का समापन आत्मनिर्भर कृषि और समृद्ध, स्वावलंबी कृषक समुदाय के संकल्प के साथ हुआ।
No comments