Header Ads

ad728
  • Breaking News

    राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा अन्‍तर्गत मास्टर ट्रेनर विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

     


    एमके, न्यूज़

    भोपाल. आईसीएआर-सीआईएईभोपाल में राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा अन्‍तर्गत मास्टर ट्रेनर विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ.  राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा को समर्पित रहा कार्यक्रम  विभिन्‍न राज्‍यों से 32 प्रतिभागी हुए शामिल हुए.  प्रशिक्षित मास्‍टर ट्रेनर अपने संस्‍थान स्‍तर पर देंगे प्रशिक्षण.  केन्‍द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्‍थान, भोपाल में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सौजन्‍य से राष्ट्रीय कर्मयोगी जनसेवा कार्यक्रम के जोन-प्रथम के दूसरे चरण के अंतर्गत मास्टर प्रशिक्षकों के समग्र विकास हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। 

    संस्थानके निदेशक डॉ. सी. आर. मेहता ने अध्‍यक्षीय संबोधन में बताया कि राष्ट्रीय कर्मयोगीजन सेवा कार्यक्रम के दूसरे चरण के अंतर्गत, मास्टर ट्रेनर तैयारकरने के उद्देश्य से, भाकृअनुप-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकीसंस्थान, भोपाल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमआयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारीकर्मचारियों में 'सेवा भाव' की पुनः खोज करना, उनके कार्यों को राष्ट्रीय विकास के लक्ष्यों के साथ जोड़ना और नागरिकों केजीवन में सकारात्मक योगदान प्रदान करना था। प्रशिक्षण मेंमास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण कौशल को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। देश भर के विभिन्न आईसीएआर संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल 32 अधिकारियों में वैज्ञानिक, प्रशासनिक, वित्तीय और तकनीकी संवर्ग के अनुभवी अधिकारी शामिल थे, जिससे एक बहु-विषयक शिक्षण एवं प्रशिक्षण का स्‍वस्‍थवातावरण सुनिश्चित हुआ। 


    सूत्रों में भारत सरकार के मिशन कर्मयोगी केउद्देश्यों के अनुरूप, मुख्य कार्यक्रम की समझ, सुविधा उपकरण, मंच प्रशिक्षण, अभ्यास और समापन जैसे विविध बहु आयामी परिणामउन्‍मुखी विषयों को शामिल किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम नेमास्टर ट्रेनरों के क्षमता निर्माण हेतु एक मूल्यवान मंच प्रदान किया ताकि वे अपने-अपने भाकृअनुपसंस्थानों में राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम का सक्रियतापूर्वक संचालन करसकें, जिससे मानवीय स्पर्श के साथ निरंतर सीखने औरपेशेवर उत्कृष्टता को बढ़ावा मिले। डॉ. मेहता ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी प्रशिक्षार्थियों कोप्रशस्ति प्रमाण-पत्रों से सम्‍मानित भी किया।  

    प्रशिक्षण कार्यक्रम में लीड ट्रेनर के रूप में  विवेक पुरवार, मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी (वरिष्‍ठग्रेड), आईसीएआर-एम.ए.ए.आर.एम.हैदराबाद एवं सीआईएई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अभिषेक यादव ने प्रशिक्षणकार्यक्रम का संचालन किया। दोनों लीड ट्रेनरों ने प्रशिक्षार्थियों को उनके संस्‍थानों में प्रशिक्षण प्रदान करने में आने वालीसमस्‍याओं का निवारण करने और निरंतर मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।  

    विवेक पुरवार ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि नागरिक-केंद्रित शासन केलिए संस्थागत नेतृत्व के निर्माण के उद्देश्य से इस परिवर्तनकारी पहल द्वाराप्रशिक्षित मास्टर प्रशिक्षक अपने अपने संस्थानों में मानव संसाधन का कौशल विकसितकरने में प्रभावी भूमिका निभायेंगे| 

     अभिषेक यादव ने बताया कि प्रशिक्षणकार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने इल्युमिन पेडगॉग प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए राष्ट्रीयकर्मयोगी के दर्शन, विजन एकीकरण, कार्यक्रम संरचना, सुविधा तकनीकों और डिजिटल शिक्षाशास्त्र को कवरकरने वाले सुव्यवस्थित मॉड्यूल में विचार-विमर्श सत्रों,अभ्यास चक्रों और सहकर्मी प्रदर्शनों के माध्‍यम सेसहभागिता सुनिश्चित की। कार्यक्रम के समापन पर, सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने संस्थानों में राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा पहलको लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई।


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728