Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कटारा बगली में तलैया में तब्दील सड़क में गिरकर घायल हो रहे लोग

     

    हुजूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी के नेतृत्व में रहवासियों ने प्रदर्शन किया 

     कटारा बगली की तीन कॉलोनियों का अल्टीमेटम, 6 दिन में सड़क नहीं सुधरी तो हुजूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी के साथ धरना देंगे करेंगे

    मुजम्मिल हसन, एमके न्यूज

    भोपाल. कटारा के बगली और आसपास की तीन कॉलोनियों के रहवासी गड्‌ढों में तब्दील हो चुकी सड़क में गिरकर घायल हो रहे हैं। पिछले 15 दिनों में ही यहां गिरकर 7 लोग घायल हो चुके हैं। रविवार को बगली, मेकर रिगालिया कॉलोनी, कस्तूरी विहार और अमलताश कॉलोनी के रहवासियों व हुजूर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

     कॉलोनीवासियों और कांग्रेस नेता ने 7 दिन में सड़क नहीं सुधारे जाने पर महिलाओं और बच्चों के साथ धरने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि 16 सितंबर तक सड़क नहीं सुधारी जाती है तो 17 सितंबर को धरना दिया जाएगा।


    कांग्रेस नेता ज्ञानचंदानी ने कहा- बड़े शर्म की बात है। विधायक भी भाजपा का, पार्षद भी भाजपा का और सरकार भी भाजपा की, इसके बावजूद इन कॉलोनियों के लोग गड्‌ढों में भरे नरक से होकर गुजरने को मजबूर हैं। इसका समाधान नहीं हुआ तो मैं भी रहवासियों के साथ प्रदर्शन में शामिल होऊंगा। बगली के पूर्व सरपंच ननू लाल पाटीदार, डॉ. आरके शर्मा, मयंक नागर, एसएस परिहार आदि रहवासियों का कहना है कि तीनों कॉलोनी की करीब 800 लोगों की आबादी परेशान है। विधायक रामेश्वर शर्मा और पार्षद रूमा वीरेंद्र राजपूत को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अंतत: हम रहवासी उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। कॉलोनियों से करीब 50 बच्चे स्कूल भी जाते हैं, इन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपने वाहनों से जाने वाले बच्चे भी गिरकर घायल हो चुके हैं।

    डॉ. आरके शर्मा और ननू लाल पाटीदार ने बताया कि मई माह में विधायक रामेश्वर शर्मा ने यहां सड़क के भूमिपूजन कर बोर्ड लगवा दिया, लेकिन काम आज तक चालू नहीं किया गया। वहीं, एसएस परिहार ने बताया कि पार्षद से सड़क के संबंध में बात की तो उन्होंने सिर्फ बगली गांव की करीब 200 मीटर सड़क का भूमिपूजन होने की जानकारी दी। बाकी करीब पौन किलोमीटर सड़क जिसमें तलैया के समान गड्‌ढे हैं, उसे लेकर कोई बात नहीं की। मयंक नागर ने कहा कि सड़क के मुहाने पर भूमिपूजन का बोर्ड लगाकर आगे की कॉलोनियों के लोगों को भ्रमित करने का काम किया गया है। बोर्ड देखकर लगता है कि ये पूरी सड़क बनाई जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है। यह जनता के साथ धोखा है। आने वाले 6 दिन में सड़क का समाधान नहीं किया गया तो सातवें दिन हम उग्र प्रदर्शन करेंगे। अशोक साहू का कहना है कि पार्षद चुनाव जीतने के बाद एक बार भी हमारी सुध लेने नहीं आए। ऐसे जनप्रतिनिधियों का क्या फायदा।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728