Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भोपाल उत्तर विधानसभा महागठबंधन के शक्ति प्रदर्शन की भव्य रैली


    पूर्व पार्षदों के महागठबंधन ने मोहम्मद सऊद के नेतृत्व में दिखाया दमखम

    कांग्रेस के उम्मीदवार के जीतने में इस बार बनेगा सबसे बड़ा रोड़ा महागठबंधन!

    डॉ अनवर खान पत्रकार की रिपोर्ट विस्तार से पढ़ें...

     भोपाल/ आज दोपहर में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंदर तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसके अंदर सैकड़ो की तादाद में दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन सम्मिलित हुए और तिरंगा यात्रा   में देश की आजादी पर गगन भेदी  नारे लगाए. 

    उत्तर विधानसभा परिवर्तन करने की मकसद से विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व पार्षदों का महागठबंधन सम्मिलित हुआ और पूर्व पार्षद मोहम्मद सऊद उत्तर विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार है.

    इसी कार्यक्रम में उनके निज निवास शहीद नगर से रैली की शुरुआत की गई जो रायल मार्केट नूर महल शाहजहानाबाद कच्ची मस्जिद टीला  जमालपुर डीआईजी बंगला काजी कैंप भोपाल टॉकीज पीर गेट और इमामी गेट पर जाकर समापन उसका किया गया.  इस विशाल रैली के अंदर लगभग 600 दो पहिया वाहन एवं 50 चार पहिया वाहन रैली में चल रहे थे और आगे-आगे डीजे पर राष्ट्रगीत बज रहे थे.

    जिसमें मोहम्मद सऊद ने  इस रैली से उत्तर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार बनने का आगाज़  कर दिया है. रैली के समापन पर पूर्व पार्षद मुनव्वर अली ने कहा है कि उत्तर विधानसभा के अंदर जो विधायक हैं उन्होंने उत्तर विधानसभा का विकास दूर-दूर तक देखे नहीं मिलता है  सरकारी ऑफिस उत्तर भोपाल से नए  भोपाल में शिफ्ट हो गए हैं उन्होंने को कोई रोक नहीं लगाई सड़कें की बदतर हालत में है सबको पता है. 

    विधानसभा टिकट को लेकर आपस में ही उनका परिवार लड़ रहा है ऐसे स्वार्थी लोगों को उखाड़ कर फेंकना है और मोहम्मद सऊद जैसे साफ-सुथरी छवि को आगामी विधानसभा का उम्मीदवार बनाकर जिताना है तत्पश्चात पूर्व पार्षद  शाहिद अली ने कहा कि हर एक को विधानसभा चुनाव लड़ने का अधिकार है किसी की बपौती नहीं है हमारे सामने बेहद ही खूबसूरत प्रत्याशी मोहम्मद सऊद है उन्हें जिताने का संकल्प लीजिए और उन्होंने  एक शेर पढ़कर उत्तर विधायक पर कटाक्ष किया वही सऊद को हाथ मजबूत करने का आव्हान किया पूर्व पार्षद रेहान गोल्डन ने कहा कि वक्त बदलाव का आ गया है. 

    हर हालत में उत्तर विधानसभा से हमें आजादी चाहिए और आजादी हम लेकर रहेंगे उत्तर विधानसभा के आगामी उम्मीदवार मोहम्मद सऊद ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप लोगों का स्नेह प्यार मिला मुझे पार्षद बनाया अब वक्त उत्तर विधानसभा में विकास करने का आ गया है एक ही परिवार से 30 वर्षों से इस विधानसभा क्षेत्र में काबिज है लेकिन विकास के नाम पर ऐसा कोई विकास नहीं हुआ जिन्हें उंगलियों पर गिना जा सके दूर-दूर तक विकास नजर नहीं आता है आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि मेरे हाथ मजबूत कीजिए और विधानसभा में मुझे अपनी आवाज बनाने के लिए जिताईए.


    मोहम्मद सऊद ने उपस्थित लोगों का आभार भी व्यक्त किया इस वाहन रेली के अंदर 5 अन्य पूर्व पार्षद भी शामिल हुए शहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पुष्प मालाओं से मोहम्मद सऊद और उनके साथियों का इस्तकबाल किया गया पुष्प वर्षा की गई और जगह-जगह फूल माला और श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728