मंडी प्रबंध संचालक द्वारा वृक्षारोपण
बैरसिया. बुधवार को कृषि उपज मंडी समिति बैरसिया जिला भोपाल में स्वर्ण जयंती महोत्सव श्रंखला के उपलक्ष में प्रबंध संचालक श्री गौतम सिंह साहब द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आपके द्वारा कृषि उपज मंडी समिति बैरसिया में आम वृक्ष का रोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अपर संचालक डॉ एस बी सिंह , चंद्रशेखर वशिष्ठ आंचलिक कार्यालय भोपाल की संयुक्त संचालक श्रीमती रितु चौहान, सुश्री संगीता ढोके अधीक्षण यंत्री श्री डी एस राठौर चीफ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे तथा मंडी समिति बेरसिया के सचिव श्री प्रताप सिंह राजपूत के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।वृक्षारोपण कार्यक्रम में फलदार वृक्षों के साथ-साथ फूलों के पौधों का रोपण भी किया गया ।जिसमें मुख्य रुप से आम, नीम,कदम, शमी, गूलर, अशोक , कनेर,गुलाब ,बादाम ,सतपढ़नी, पंचपढ़नी आदि वृक्षों का रोपण किया गया।
No comments